Robbery in Meerut: किसान के घर डकैतों ने बोला धावा, परिवार को बंधक बनाकर 8 लाख के जेवर और कैश लेकर हुए फरार



Dacoity in Meerut: घटना मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र की है, जहां नगला मल गांव में शिवम तोमर नाम के एक किसान के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया. परिवार के लोगों की माने तो सभी लोग छत पर सो रहे थे. घर में करीब 8 से 10 बदमाश हथियारों से लैस होकर दाखिल हो गए. जैसे ही घर में आवाजें आने लगी तभी घर के लोग नीचे आए तो बदमाशों ने परिवार के लोगों को बंधक बना लिया.



Source link