Health

Roasted Gram cure constipation and anemia deficiency know 5 amazing benefits of eating bhuna chana daily | Roasted Gram: कब्ज दूर करने के साथ-साथ खून की कमी भी पूरी करता है भुना चना, जानिए रोजाना खाने के 5 अमेजिंग फायदे



Benefits of Roasted Gram: कब्ज एक ऐसी समस्या है जहां शरीर को पाचन प्रक्रिया में असामान्य तंगी का अनुभव होता है, जिसकी वजह से अप्राकृतिक स्वच्छता के खतरे बढ़ जाते हैं. यह समस्या ज्यादा ऑयली, पानी की कमी, ज्यादा समय तक बैठे रहना, तनाव और अन्य आम जीवनशैली के कारण हो सकती है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हर व्यक्ति अपने जीवन में कब्ज से संपर्क करता है. यदि आप इस समस्या से नियमित रूप से परेशान होते हैं, तो भुना चना आपकी मदद कर सकता है. भुने चने में प्रोटीन, फोलेट, पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम और फाइबर जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. कब्ज के अलावा, भुने चने खून की कमी को भी पूरा करने में मदद करते हैं. चलिए जानते हैं कि दैनिक रूप से भुना चना खाने के 5 बड़े फायदे क्या हैं.
वजन कंट्रोलभुने चने में भरपूर मात्रा में फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है, जो आपको ज्यादा समय तक भरा हुआ महसूस कराता है. इससे आप अधिक खाने से बच जाते हैं और वजन कम करने में मदद मिलती है.
हेल्दी हार्टभुने हुए चने में अनसेचुरेडेट फैटी एसिड होते हैं, जो दिल की सेहत का ख्याल रखते हैं. ये फैटी एसिड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने और दिल के मरीजों के खतरे को कम करने में मदद करते हैं.
खून साफभुना चना खून को भी साफ करता है. रोज सुबह खाली पेट भुने हुए चने खाने से शरीर की सारी गंदगी आसानी से बाहर निकल जाती है. इससे खून साफ होता है और इससे संबंधित समस्याएं दूर होती हैं. खून साफ होने से स्किन में निखार आता है.
एनर्जी बूस्टरभुना हुआ चना आपको दिनभर की एनर्जी प्रदान कर सकता है. यह एनर्जी का एक अच्छा सोर्स है क्योंकि इसमें जटिल कार्बोहाइड्रेट होते हैं जो शरीर में धीरे-धीरे रिलीज होते हैं, निरंतर एनर्जी प्रदान करते हैं.
डायबिटीज कंट्रोलभुने चने के हाई फाइबर सेवन से आपकी इंसुलिन संचयन और ग्लूकोज कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. यह डायबिटीज मरीजों के लिए एक उपयोगी भोजन हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top