Uttar Pradesh

Road Safety के लिए सिग्नल फ्री होगा लखनऊ शहर, स्मार्ट तरीके से कंट्रोल होगा ट्रैफिक



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी है और यह शहर पूरे प्रदेश में सबसे विकसित शहरों में एक है. यही वजह है कि यहां की सड़कों पर गाड़ियों का तांता भी सबसे ज्यादा नजर आता है. लोगों को कई घंटों तक जाम से जूझना पड़ता है. लखनऊ की जनता को जाम से मुक्त कराने के लिए अब राजधानी को सिग्नल फ्री बनाने की दिशा में काम शुरू होने जा रहा है.

इसके तहत राजधानी लखनऊ में कई किलोमीटर का ‘कॉरिडोर सिस्टम’ लागू होगा. लोग एक जगह से अपनी गाड़ी चलाना शुरु करेंगे और सभी जगहों पर वे यातायात नियमों का पालन करते हुए लगातार चलते ही चले जाएंगे. उन्हें कहीं पर भी रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे लोगों का समय भी बचेगा और सड़क पर वाहनों का दबाव भी कम होगा. यही नहीं ट्रैफिक जाम से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी और सड़क दुर्घटनाएं भी कम होंगी. इस सिस्टम को लागू करने वाला उत्तर प्रदेश का लखनऊ पहला जिला होगा.

लखनऊ में बिना वजह नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ीलखनऊ के इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के इंचार्ज नीरज कुशवाहा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल लखनऊ के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले वक्त में एक सिस्टम विकसित किया जा रहा है जिसके तहत यह लखनऊ में कई किलोमीटर का कॉरिडोर बनाया जाएगा. इसके तहत लोगों को कहीं पर भी गाड़ी रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वे सभी नियमों का पालन करते हुए लगातार चलते चले जाएंगे. इस पर काम शुरू हो चुका है. इसका असर भी जल्द नज़र आने लग जाएगा.

सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे पर होगी नजरइंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के इंचार्ज नीरज कुशवाहा ने बताया कि लखनऊ में अभी और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. चप्पे-चप्पे पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की टीम की नजर होगी. कोई भी अगर यातायात के नियमों का पालन नहीं करेगा तो मौके पर ही उसका चालान काटकर उसके घर भेज दिया जाएगा.
.Tags: Local18, Lucknow news, Road Safety, Road Safety Tips, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 17:49 IST



Source link

You Missed

Punjab panchayats pass resolutions asking migrant labourers without documents to leave
Top StoriesSep 16, 2025

पंजाब के पंचायतें अवैध दस्तावेजों वाले श्रमिकों से कह रही हैं कि वे यहां से चले जाएं

चंडीगढ़: महाराष्ट्र जैसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं जो “बाहरी” लोगों के प्रति कार्रवाई करते हुए माहा…

Scroll to Top