सृजित अवस्थी/पीलीभीत: उत्तरप्रदेश के पीलीभीत शहर से सटे एक गांव में पिछले 15 सालों से प्रमुख सड़क नहीं बन पाई है. यह सड़क विभागों के फेर में उलझ कर रह गई है. लेकिन इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है. ग्रामीणों के मुताबिक बरसात के मौसम में तकरीबन 4 महीनों गांव शहर से अलग-थलग हो जाता है.आमतौर पर सड़क को किसी भी इलाके के विकास का सबसे प्रमुख और बुनियादी समझा जाता है. वहीं इस सरकार में बेहतर सड़कों पर सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है. लेकिन पीलीभीत शहर से सटे चिडियादाह गांव में इसकी उलट तस्वीर देखने को मिलती है. यहां शहर से गांव को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क तकरीबन 15 सालों से जर्जर हालत में पड़ी है. ऐसे में अब इस सड़क में गहरे गड्ढे हो चुके हैं. आए दिन लोग हादसों का शिकार होते हैं.बरसात के समय जलभराव से लोगों को होती है परेशानीवहीं बरसात होने पर यहां सड़क पर जलभराव हो जाता है. जिस कारण से बच्चे स्कूलों तक और जरूरतमंद शहर तक नहीं पहुंच पाते. तकरीबन 12000 की आबादी वाला यह गांव शहर से सटे होने के बावजूद भी पिछड़ा रह गया है. ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने समय-समय पर इस सड़क के सुधार को लेकर शिकायतें भी की लेकिन एक के बाद एक विभाग इससे पल्ला झाड़ते आ रहे हैं. हाल ही में सड़क निर्माण का आश्वासन भी मिला लेकिन चुनाव के चलते फिर मामला ठन्डे बस्ते में चला गया.सरकारी विभाग झाड़ रहे पल्लापूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए इलाके की प्रधान भूरी खान ने बताया कि इस सड़क को लेकर डीएम से शिकायत की थी. जिसपर विभागों ने अपनी सड़क न बताते हुए पल्ला झाड़ लिया. अब जिला पंचायतसे पैरवी की है. चुनाव के बाद इसे बनाने का आश्वासन मिला है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 16:59 IST
Source link
Kolkata Diary | CM to review prep for Gangasagar mela
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee will hold a meeting with her cabinet colleagues, chief secretary, home secretary,…

