रो रहा था 4 साल का बच्चा, पड़ोसियों ने जाकर देखा तो रहा गए सन्न, आसिफ बनकर आया था ‘यमराज’

admin

सरकार लस्सी पी रही थी या समोसे खा रही थी? डोटासरा ने सीएम भजनलाल को घेरा

Last Updated:July 05, 2025, 22:38 ISTBareilly news in hindi : पति से विवाद के बाद मीरा अपने 4 साल के बेटे के साथ अलग रहने लगी. इस बीच उसकी जान-पहचान आसिफ से हो गई. आसिफ फरार है.मृतक मीरा.बरेली. बड़े धोखे हैं इस राह में, लेकिन दिल मानता कहां है. ताजा केस बरेली का है. यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की हत्या कर फरार हो गया. महिला अपने पति से विवाद होने के बाद अलग रह रही थी. जान पहचान के एक मुस्लिम युवक ने मदद का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल में फांस लिया. करीब डेढ़ साल तक महिला के साथ रहा. जब महिला से उसका मन भर गया तो गला दबा कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला की मौत बेरहमी से गला दबाने से हुई है. पुलिस ने हत्या आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों को लगाया है.

डेढ़ साल का साथपीलीभीत जिला के रिचौला गांव की रहने वाली मीरा की शादी बरेली के पवन से हुई थी. लेकिन पति से घरेलू विवाद हो जाने के बाद मीरा अपने 4 साल के बेटे के साथ पति से अलग रहने लगी. इसी बीच मीरा की जान-पहचान बरेली का ही रहने वाला आसिफ उर्फ गुड्डू से हो गई. उसने मीरा को पति से सुलह समझौता करने में मदद का भरोसा दिया और धीरे-धीरे उसके करीब होता चला गया. आगे चलकर मीरा और गुड्डू थाना बिथरी चैनपुर की रामगंगानगर कॉलोनी के एक मकान में रहने लगे. करीब डेढ़ साल तक आसिफ उर्फ गुड्डू मीरा के साथ रहा. लेकिन जब वह मीरा से ऊब गया तो 4 जून को उसके 4 साल के मासूम बेटे के सामने ही गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को कमरे में बंद कर फरार हो गया. बंद कमरे में लोगों मीरा के बेटे के रोने की आवाज सुनी. अंदर जाकर देखा तो हैरान रह गए. मीरा की लाश कमरे में पड़ी थी. फौरन पुलिस को सूचना दी गई.

उसे क्या पता था कि…एसपी नॉर्थ बरेली मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम में सामने आया है कि मीरा का गला और मुंह दबाकर मारा गया. मीरा के पिता की शिकायत पर प्रेमी आसिफ उर्फ गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आसिफ उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है. मीरा के रिश्तेदार राधेश्याम ने बताया कि उसने मामूली विवाद के चलते अपने पति को छोड़ दिया और खुशियों को हासिल करने के लिए आसिफ का दामन पकड़ा, लेकिन उसे क्या मालूम था कि मदद का ड्रामा करने वाला आसिफ उसकी जान ले लेगा.
Location :Bareilly,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshरो रहा था बच्चा, पड़ोसियों ने देखा तो रहा गए सन्न, आसिफ बनकर आया था ‘यमराज’

Source link