चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम IPL 2025 में चेज करते हुए लगातार दूसरा मैच हार चुकी है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ रविवार (30 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इसी बीच टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. धोनी की ख्याति दुनिया के बेस्ट फिनिशर के तौर पर रही है. वह निचले क्रम पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर हैं. चेज करने के दौरान भी उनकी स्किल शानदार रही है.
IPL 2025 में CSK को हो रहा ये बड़ा नुकसान
आईपीएल में हालांकि, वह अब लगातार बहुत निचले क्रम पर बैटिंग कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और 11 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी पारी के दौरान धोनी ने एक चौका और एक छक्का भी लगाया. धोनी के बैटिंग ऑर्डर में इतना नीचे उतरने से एक बार फिर सीएसके को फायदा नहीं हुआ. इससे पहले चेपॉक में 28 मार्च को आरसीबी के हाथों सीएसके को 17 साल बाद घर पर हार का सामना करना पड़ा था.
रन चेज करने में अब पहले जितने पावरफुल नहीं रहे धोनी
आरसीबी के खिलाफ मैच में CSK 197 रनों का पीछा कर रही थी. इस मैच में धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में दो छक्के भी लगाए. धोनी 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उनकी पारी के बावजूद सीएसके को 50 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. एक दौर था जब धोनी सीएसके के कप्तान हुआ करते थे, तो टीम की जरूरत के हिसाब से बैटिंग ऑर्डर में कभी नंबर-3 तो कभी नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भी आते थे. आमतौर पर धोनी फिनिशर की भूमिका में ही नजर आते थे, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ लीडरशिप और बैटिंग दोनों में उनका रोल बदल गया है.
धोनी के आंकड़ों पर नजर
साल 2023 से लेकर अब तक धोनी के आंकड़ों पर गौर करें तो वह बैटिंग ऑर्डर में इतना नीचे आ रहे हैं, जिससे टीम को फायदा नहीं हो रहा है. खासतौर पर जब टीम लक्ष्य का पीछा कर रही हो. एक आंकड़े के अनुसार, साल 2023 से लेकर अब तक खेले गए मैचों में CSK ने रन चेज करते हुए जितने भी मैच जीते हैं, उनमें धोनी की बल्लेबाजी का योगदान न के बराबर रहा है.
मुंबई के खिलाफ आठवें नंबर पर उतरे थे धोनी
इस अवधि में चेज के दौरान सीएसके द्वारा जीते गए तीन मैचों में धोनी का योगदान सिर्फ तीन रन है. इन मैचों में धोनी ने तीन पारियों में 9 गेंदों का सामना करते हुए तीन ही रन बनाए. आईपीएल 2025 का पहला मैच सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. टीम ने यह मैच 5 गेंद शेष रहते चार विकेट से जीता. धोनी इस मैच में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और दो गेंद खेली. धोनी का स्कोर शून्य रहा.
धोनी ने 5 आईपीएल खिताब जितवाए
वहीं, 2023 से लेकर अब तक सीएसके रन चेज करते हुए जितने भी मैच हारी है, उनमें धोनी ने छह पारियों में खेली गई 84 गेंदों में 166 रन बनाए हैं. धोनी के बल्ले से 13 चौके और 13 छक्के भी आए हैं. यह आंकड़ा बताता है कि धोनी की बैटिंग स्किल और स्ट्राइक रेट में कमी नहीं आई है, लेकिन उनकी निचले क्रम पर खेली गई पारियां सीएसके के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुई हैं. आईपीएल के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है.
Boiling oil poured on woman for resisting sexual harassment; one arrested
RANCHI: Two youths poured boiling oil on a woman for allegedly resisting sexual harassment late Sunday evening in…

