मेरठ. मेरठ के प्यारेलाल जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में लोग आए थे रक्तदान कर दूसरों की ज़िन्दगी बचाने, लेकिन इस दौरान तीन मरीज एचआईवी इंफेक्टेड निकले. जिला अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर कौशलेंद्र का कहना है कि रक्तदान के दौरान यहां तीन एचआईवी मरीज ट्रेस हुए हैं. ये आंकड़ा जनवरी से लेकर अप्रैल तक का है. उन्होंने बताया कि जनवरी से लेकर अप्रैल तक हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी के साठ मरीज मिले हैं.
डॉक्टर कौशलेंद्र का कहना है कि सुरक्षा के जो भी उपाय हैं जो लोगों को अपनाने चाहिए. लाइसेंस ब्लड बैंक से ही ब्लड लें. उन्होंने बताया कि कभी कभी नशे के आदी लोग एक साथ बैठकर एक ही इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं जो बेहद घातक हो सकता है. नशे को छुड़ाने के लिए भी यहां सेंटर बनाया गया है.
अधिकांश युवा हेपेटाइटिस और एसआईवी का शिकारमेडिकल और जिला अस्पताल के ब्लड बैंकों की इस साल अप्रैल तक की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. युवा हेपेटाइटिस बी और सी, एचआईवी की चपेट में आ रहे हैं और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लग रही. युवाओं को पता ही नहीं चल रहा और वे एचआईवी, हेपेटाइटिस बी व सी की चपेट में आ रहे हैं. मेडिकल और जिला अस्पताल के ब्लड बैंकों की इस साल अप्रैल तक की रिपोर्ट में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
187 लोग मिले हेपेटाइटिस और एसआईवी के शिकारदोनों अस्पतालों को मिलाएं तो रक्तदान करने वाले 187 लोग हेपेटाइटिस सी व बी और एचआईवी के शिकार निकले हैं. इनमें अधिकांश 20 से 45 वर्ष आयु वर्ग के हैं. मेडिकल के ब्लड बैंक में एक जनवरी 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक रक्तदान करने वालों में 11 एचआईवी पॉजिटिव, 72 हेपेटाइटिस सी और 54 हेपेटाइटिस बी से पीड़ित पाए गए. वहीं, जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की रिपोर्ट में तीन लोग एचआईवी पॉजिटिव, 25 हेपेटाइटिस सी और 19 हेपेटाइटिस बी से पीड़ित निकले.
नष्ट किया निकाला गया ब्लडइन दोनों ब्लड बैंकों में इस दौरान 4423 (जिला अस्पताल 1621 और मेडिकल कॉलेज 2802) यूनिट रक्तदान किया गया. इन बीमार लोगों का खून नष्ट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इनसे संपर्क कर इलाज शुरू कराया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 01, 2022, 00:29 IST
Source link
Centre will draw up new conservation plan for Aravalli, says Environment Minister amid row over SC order
Following the controversy surrounding the recent Supreme Court order regarding the new definition of the Aravalli hills based…

