रक्षाबंधन से पहले प्रकृति का तोहफा, गाजीपुर में खिला राखी बेल का अनोखा फूल, लोग बोले- वाह! ये है सच्ची राखी

admin

comscore_image

Last Updated:August 05, 2025, 23:40 ISTगाजीपुर के विवेक मौर्य के घर खिला राखी बेल का फूल रक्षाबंधन पर आकर्षण का केंद्र बन गया है. बैंगनी और सफेद रंग की यह बेल भाई–बहन के पवित्र रिश्ते और घर की रक्षा का प्रतीक मानी जाती है. इसकी लताएं और फूल न सिर्फ सुंदर हैं बल्कि औषधीय गुणों से भरपूर हैं, जो घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलाते गाजीपुर के विवेक मौर्य के घर में खिला यह राखी बेल का पहला फूल ऐसा लगता है जैसे प्रकृति ने खुद राखी बाँध दी हो. बैंगनी और सफेद रंग की यह कलाकृति भाई–बहन के रिश्ते की पवित्रता का प्रतीक मानी जाती है. इसकी पांच पंखुड़ियाँ पांच पांडवों, केंद्र श्रीकृष्ण और विभिन्न रंगीन तंतु द्रौपदी की राखी और महाभारत के पात्रों का प्रतीक माने जाते हैं. यह खूबसूरत फूल, जो राखी की तरह गोलाकार दिखता है, पौराणिक मान्यता में भाई–बहन के रक्षाबंधन का प्रतीक है. चारों ओर फैली हरी लताएँ और बीच का बैंगनी रंग इसे और भी मनमोहक बना देता है। इसे कई क्षेत्रों में “राखी बेल”, “पंचपल्लव” या “कृष्ण कमल” के नाम से जाना जाता है. इसकी पंखुड़ियाँ राखी के धागों जैसी दिखाई देती हैं, इसलिए नाम पड़ा ‘राखी बेल. राखी बेल सिर्फ सुंदरता में ही नहीं, बल्कि औषधीय महत्व में भी खास है। आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल मानसिक शांति और तनाव कम करने के लिए किया जाता है.विवेक मौर्य के आँगन में खिला यह फूल न केवल आँखों को भाता है बल्कि मन को भी सुकून देता है.राखी बेल की पत्तियों, फूलों और फलों में औषधीय गुण होते हैं.इन्हें प्राकृतिक नींद लाने, चिंता कम करने, और हृदय रोग जैसी समस्याओं में उपयोग किया जाता है. इस फोटो में राखी बेल की लताएँ और फूल एक साथ दिख रहे हैं. बेल जैसे ही दीवारों और बाड़ पर फैलती है, घर किसी प्राकृतिक मंदिर जैसा लगता है. रक्षाबंधन के वक्त यह दृश्य ऐसा लगता है जैसे घर पर खुद प्रकृति ने रक्षा सूत्र बाँध दिया हो. हरी पत्तियों के बीच खिला यह बैंगनी-सफेद फूल गाजीपुर के विवेक मौर्य के घर को किसी बगीचे में बदल देता है. लोकमान्यता है कि राखी बेल घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलाती है और बुरी नजर से रक्षा करती हैइसका फूल बेहद आकर्षक, राखी बेल तितलियों और मधुमक्खियों का पसंदीदा पौधा है, जिससे बगीचे में जैवविविधता बढ़ती है. बारिश के मौसम में खिला यह फूल दूर से ही किसी उत्सव जैसा लगता है.पड़ोसी और राहगीर रुककर इसे निहारते हैं. जैसे राखी के दिन बहनें भाई की कलाई सजाती हैं, वैसे ही यह बेल घर की दीवारों को सजाती है फूलों के साथ-साथ बेल की हरियाली जीवन और समृद्धि का संदेश देती है। यह बेल बारिश के मौसम में दीवारों पर चढ़कर मानो कहती है “घर पर हमेशा खुशियाँ और सुरक्षा बनी रहे। रंग-बिरंगी और अनोखी आकृति वाली राखी बेल की यह फोटो सबसे ज्यादा आकर्षक है.यह फूल रक्षाबंधन के त्यौहार को और खास बना देता है। मानो प्रकृति खुद कह रही हो – “यह है असली रक्षा सूत्र, जो घर और दिल दोनों को जोड़ता है.First Published :August 05, 2025, 23:40 ISThomeuttar-pradeshरक्षाबंधन से पहले प्रकृति का तोहफा, गाजीपुर में खिला राखी बेल का अनोखा फूल

Source link