रक्षाबंधन पर दिखें सबसे खास, कुंदन के इन कंगनों से पाएं रॉयल लुक, कीमत भी काफी कम – Uttar Pradesh News

admin

comscore_image

Last Updated:July 29, 2025, 15:36 ISTरक्षाबंधन नजदीक है और बाजारों में खरीदारी का दौर जोरों पर है. खासतौर पर फिरोजाबाद की फेमस चूड़ी मार्केट में कुंदन के कंगनों की धूम मची हुई है. यहां लाल, हरे, पीले जैसे रंगों के लेटेस्ट डिजाइन वाले कंगन महिलाओं को खूब लुभा रहे हैं. इनकी कीमत भी काफी किफायती है, जिससे हर कोई इन्हें आसानी से खरीद पा रहा है. सावन का महीना चल रहा है, ऐसे में महिलाएं नई-नई डिजाइन वाले कंगनों की खूब खरीददारी करती हैं. इस बार भी मार्केट के नई डिजाइन के कंगन धूम मचा रहे हैं. फिरोजाबाद की प्रसिद्ध चूड़ी मार्केट में मिलने वाले कंगन अलग-अलग डिजाइन में तैयार हो रहे हैं. वहीं, इनमें कुछ कंगन मेटल से भी तैयार किए जा रहे हैं, जो देखने में भी बेहद खूबसूरत हैं. रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए चूड़ी मार्केट में अलग-अलग रंगों के साथ कुंदन के कंगन तैयार हो रहे हैं. ये कंगन महिलाओं की कलाइयों को खूबसूरत बना देंगे. वहीं, मार्केट में इनकी जमकर बिक्री हो रही है. सावन में महिलाओं को हरा रंग ज्यादा पसंद आता है, इसलिए हरे रंग की चूड़ियां और कंगन खूब बिकते हैं. कुंदन में भी हरे रंग के कंगन सेट खूब डिमांड में हैं. वैसे तो सावन में हरा रंग ज्यादा बिकता है, लेकिन कुछ महिलाएं पिंक कलर को भी पसंद करती हैं. कुंदन के ये कंगन गोल्डन और पिंक को मिक्स कर तैयार किए जाते हैं. वहीं, इनकी कीमत भी कम रहती है. फिरोजाबाद में तैयार होने वाले कुंदन के ये कंगन कई डिजाइन के साथ तैयार किए जाते हैं. इनकी कीमत भी 500 रुपये प्रति सेट से शुरू होती है. इनकी डिजाइन भी महिलाओं को बेहद आकर्षित करती है. फेमस चूड़ी मार्केट में कुंदन वर्क वाले कंगन खूब डिमांड में हैं. इन कंगनों के साथ महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां भी पहन सकती हैं. रक्षाबंधन त्यौहार पर इनकी खूब बिक्री हो रही है.homelifestyleगोल्डन, हरा या पिंक… रक्षाबंधन पर छा गए कुंदन के ये ट्रेडिशनल कंगन, देखें

Source link