Uttar Pradesh

रक्षाबंधन पर बहनों को दे सकतें है ये खास तोहफा, महारानियां भी थी फैन-Raksha Bandhan 2023 special gift can be given to sisters on Rakshabandhan – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का पर्व है. इस पर्व पर बहनें अपने भाईयों के कलाई पर राखी बांधती है और उसके बदले भाई बहन को उपहार देता है. इस रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर भाई भी अपने बहनों को खास तोहफा देंगे. इसके लिए बनारस (Banaras) के गुलाबी मीनाकारी के कारीगरों के पास मीनाकारी के ज्वेलरी के ऑर्डर आ रहें है. बताते चलें कि गुलाबी मीनाकारी वाले इन ज्वेलरी की फैन मुगल की महारानियां भी थी.

गुलाबी मीनाकारी (Gulabi Meenakari) के नेशनल अवार्डीशिल्पकार रमेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन को देखतें हुए उन्होंने इस बार नए डिजाइन की ज्वेलरी भी तैयार की है. जिसकी कीमत महज 800 रुपये से शुरू है. 800 रुपये से लेकर लाखों के कीमत वाले गुलाबी मीनाकारी के ज्वेलरी का तोहफा इस बार रक्षाबंधन पर भाई अपने बहनों को दे रहें है जिसके ऑर्डर की भरमार है.

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2023 : इस रक्षाबंधन भाई को बांधे रूद्राक्ष वाली राखी, तरक्की के खुलेंगे रास्ते, मिलेंगे यह शुभ संकेत

800 रुपये से शुरू है रेंज

उन्होंने बताया कि हर बार सस्ते ज्वेलरी के लिए भी लोग पूछा करते थे जिसको देखते हुए इस बार कम कीमत वाले झुमके, ईयर रिंग को भी तैयार किया गया है. दो दर्जन से अधिक डिजाइन इनके बनाए गए है. जिसकी किमत 800 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक है.

इन जगहों से आती है डिमांड

इसके अलावा भी गुलाबी मीनाकारी के एक्सक्लूसिव ज्वेलरी की कई वैरायटी है. जिसकी कीमत लाखों में है. रोहन विश्वकर्मा ने बताया कि वो चांदी के ज्वेलरी पर मीनाकारी का काम करके इन खूबसूरत ज्वेलरी जो तैयार करतें है. जिसकी डिमांड मुम्बई, हैदराबाद, दिल्ली जैसे बड़े शहरों से भी खूब आती है.
.Tags: Local18, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2023, 17:42 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top