Last Updated:August 13, 2025, 21:11 ISTBulandshahr Latest News: रक्षाबंधन पर बहन ने अपने भाई को प्यार से राखी बांधी. फिर 4 दिन बाद अपने भाई की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गई. पुलिस हत्या के पीछे की वजह ढूंढ़ने में जुटी है. धारदार हथियार से की बहन ने भाई की हत्या. बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रामा नगर, वाल्मीकि बस्ती में 22 वर्षीय युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अरविंद पुत्र मुकेश के रूप में हुई है. हैरानी की बात यह है कि इस सनसनीखेज वारदात में मृतक की खुद की सगी बहन पर ही हत्या का आरोप लग रहा है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि रामा नगर की एक कॉलोनी में एक युवक अपने ही कमरे में लहूलुहान अवस्था में पड़ा है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कमरे के अंदर 22 वर्षीय अरविंद का शव खून से लथपथ पड़ा था. गले पर तेज धारदार हथियार से वार के स्पष्ट निशान थे. आरोप है कि अरविंद की हत्या उसकी सगी बहन ने ही की और घटना के बाद से वह बहन मौके से फरार बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं.
फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की गहराई से जांच कर रही है चाहे वह पारिवारिक विवाद हो, आपसी रंजिश हो या कोई अन्य कारण. फरार आरोपी बहन की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुट गई हैं. इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है और मोहल्ले में मातम का माहौल है. वहीं पूरे मामले में जानकारी देते हुए एएसपी ऋजुल ने बताया कि आज थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में एक हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं हत्या का आरोप मृतक की बहन पर लगा है पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
Abhijeet Chauhanन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Bulandshahr,Bulandshahr,Uttar PradeshFirst Published :August 13, 2025, 21:11 ISThomeuttar-pradeshरक्षाबंधन पर बहन ने बांधी राखी, फिर 4 दिन बाद भाई की हत्या कर हो गई फरार