रक्षाबंधन पर भाई दें बहन को जीवनभर की सुरक्षा, उपहार में दें HVP वैक्सीन

admin

टॉप एक्ट्रेस का 28 साल बाद कमबैक, पैन इंडिया हॉरर थ्रिलर में निभा रही बड़ा रोल

Last Updated:August 08, 2025, 21:52 ISTरोग विशेषज्ञ डॉ. गुंजन पटेल का कहना है कि HVP वैक्सीन खासकर 9 से 26 वर्ष की आयु की लड़कियों और महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी है. यह वैक्सीन शरीर को उस वायरस से लड़ने की क्षमता देती है जो बाद में कैंसर में बदल स…और पढ़ेंभाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन इस बार एक नई सोच और जिम्मेदारी के साथ मनाया जा सकता है. जहां हर भाई अपनी बहन को उपहार देने के लिए खास तैयारी करता है. वहीं इस बार एक ऐसा तोहफा देने की सोचें जो केवल आज के लिए नहीं, बल्कि उसकी पूरी जिंदगी के लिए सुरक्षा दे. यह उपहार है HVP वैक्सीन, जो महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाने में मदद करती है.

जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गुंजन पटेल का कहना है कि HVP (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) एक आम संक्रमण है, लेकिन यदि समय रहते इससे बचाव न किया जाए तो यह सर्वाइकल कैंसर का कारण बन सकता है. उन्होंने बताया कि HVP वैक्सीन खासकर 9 से 26 वर्ष की आयु की लड़कियों और महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी है. यह वैक्सीन शरीर को उस वायरस से लड़ने की क्षमता देती है जो बाद में कैंसर में बदल सकता है.

वैक्सीन लगभग 2500 रुपए की कीमत में उपलब्ध
डॉ. गुंजन के अनुसार भारत में हर साल लाखों महिलाएं सर्वाइकल कैंसर की चपेट में आती हैं, लेकिन इसके बचाव के साधन होने के बावजूद जानकारी की कमी के कारण महिलाएं इससे बच नहीं पातीं. ऐसे में अगर भाई अपनी बहन को समय पर HVP वैक्सीन लगवाए, तो वह न सिर्फ एक अनमोल तोहफा देगा. बल्कि बहन की सेहत की रक्षा भी करेगा.यह वैक्सीन लगभग 2500 रुपए की कीमत में उपलब्ध है इससे शरीर में एंटीबॉडी विकसित होते हैं जो भविष्य में वायरस के प्रभाव को निष्क्रिय कर देते हैं.

HVP वैक्सीन का संकल्पडॉ. गुंजन पटेल ने समाज से अपील की कि रक्षाबंधन जैसे पर्व को केवल परंपरा तक सीमित न रखें, बल्कि इसे सेहत और जागरूकता का पर्व बनाएं. भाई अपनी बहनों को मिठाइयां, गहने और कपड़े तो हर साल देते हैं, लेकिन एक बार स्वास्थ्य का ऐसा उपहार दें. जो उसकी पूरी जिंदगी को सुरक्षित बना सके. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि परिवार और समाज को इस विषय पर खुलकर बात करनी चाहिए, ताकि लड़कियों और महिलाओं को समय पर वैक्सीन मिल सके और भारत में सर्वाइकल कैंसर के मामलों को रोका जा सके. इस रक्षाबंधन एक नई शुरुआत करें. बहन की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते वक्त उसे दें HVP वैक्सीन का संकल्प – एक ऐसा उपहार जो दिखता नहीं, लेकिन उसकी अहमियत जीवनभर साथ रहती है.Location :Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :August 08, 2025, 21:52 ISThomeuttar-pradeshरक्षाबंधन पर भाई दें बहन को जीवनभर की सुरक्षा, उपहार में दें HVP वैक्सीन

Source link