Sports

रजत पाटीदार की खुली किस्मत, टेस्ट डेब्यू का मिला मौका; जहीर खान ने दी कैप| Hindi News



Rajat Patidar Test Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच में रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका दिया है. रजत पाटीदार को भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने टेस्ट कैप सौंपी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.
रजत पाटीदार की खुली किस्मतभारतीय टीम में चोटिल केएल राहुल, रविंद्र जडेजा की जगह रजत पाटीदार और कुलदीप यादव खेलेंगे जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह मुकेश कुमार को शामिल किया गया है. पहला टेस्ट 28 रन से जीतने वाले इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया था.
 (@BCCI) February 2, 2024

55 फर्स्ट क्लास मैचों में 4000 रन
बता दें कि रजत पाटीदार को विराट कोहली की जगह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया था. दूसरे टेस्ट मैच से जब केएल राहुल चोट के कारण बाहर हुए तो रजत पाटीदार को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया गया. रजत पाटीदार ने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 4000 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक शामिल हैं. वहीं, 58 लिस्ट मैचों में उन्होंने 1985 रन बनाए हैं.
प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

Scroll to Top