प्रयागराज. प्रयागराज में स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह सोमवार 25 सितंबर को सुबह 11 बजे आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता यूपी की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी. दीक्षांत समारोह में कुल 1 लाख 42 हजार 482 छात्र छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. दीक्षांत समारोह में 92 हजार 611 यूजी के छात्र-छात्राओं, 26 हजार 166 पीजी के छात्र-छात्राओं और 23 हजार 705 व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से संबंधित छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी.

कुलपति डॉ अखिलेश कुमार सिंह के मुताबिक दीक्षांत समारोह में 161 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक भी दिए जाएंगे. जिसमें 102 छात्राओं और 59 छात्रों को मेडल दिए जाएंगे. 63 फ़ीसदी छात्राओं को मेडल दिए जाएंगे. जबकि 47 मेधावी छात्राओं को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. जिसमें 32 छात्राओं और 15 छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. स्वर्ण पदक पाने वाली छात्राओं का प्रतिशत 68 फ़ीसदी है. इसके अलावा 52 मेधावी छात्र छात्राओं को रजत पदक दिया जा रहा है. जिसमें जिसमें 35 छात्राएं और 17 छात्र हैं. यहां पर भी छात्राओं का प्रतिशत 67 है. इसके साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को 57 कांस्य पदक भी दिए जाएंगे. 23 छात्र और 34 छात्राएं शामिल हैं.

छात्राओं का दबदबाकांस्य पदक में छात्राओं का प्रतिशत 59 फ़ीसदी है. इसके अलावा कुल पांच स्पॉन्सर मेडल भी दिए जा रहे हैं. जिसमें सबसे बड़ा चांसलर मेडल विश्वविद्यालय परिसर के एमकॉम के छात्र जयशंकर यादव को दिया जा रहा है. इसके अलावा चार अन्य छात्रों को भी स्पॉन्सर मेडल दिए जा रहे हैं. वॉइस चांसलर प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह के मुताबिक गवर्नर आनंदी पटेल इस मौके पर विश्वविद्यालय कैंपस के लिए शुरू हो रही कि ई कार्ट सेवा का भी शुभारंभ करेंगी. इसके साथ ही कैंपस में नवनिर्मित छह नए ब्लॉकों का भी लोकार्पण कर विश्वविद्यालय को समर्पित करेंगी. गवर्नर इस मौके पर विश्वविद्यालय अतिथि गृह, पुरुष छात्रावास और शिक्षकों के नवनिर्मित आवासों का भी लोकार्पण करेंगी. दीक्षांत समारोह में गवर्नर विश्वविद्यालय की स्मारिका का भी लोकार्पण करेंगी. इस मौके पर खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सम्मानित करेंगी. राज्यपाल प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी मुलाकात करेंगी और उन्हें शिक्षण सामग्री की किट प्रदान करेंगी. जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से भी मुलाकात कर उन्हें आंगनबाड़ी किट प्रदान करेंगी.

ये रहेंगे मौजूदप्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अखिलेश कुमार सिंह के मुताबिक दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष शासी निकाय राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी मौजूद रहेंगे. जबकि दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी शिरकत करेंगी. गौरतलब है कि प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी प्रयागराज मंडल के चार जिलों प्रयागराज, प्रतापगढ़ कौशांबी और फतेहपुर जिलों तक फैली हुई है. इन चार जिलों में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू यूनिवर्सिटी से 691 महाविद्यालय संबद्ध हैं. जिसमें 5 लाख 10 हजार छात्राएं अध्यनरत हैं. जबकि यूनिवर्सिटी कैंपस में करीब 1500 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं.

ये भी पढ़ें-JEE NEET Free Coaching: राज्य सरकार करा रही है JEE, NEET की नीट फ्री कोचिंग, ये छात्र उठा सकते हैं लाभDGP, SP से लेकर SHO तक, क्या आप जानते हैं पुलिस के पदों का फुल फॉर्म
.Tags: Education, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 17:04 IST



Source link