Sports

riyan parag set to create history will become youngest ipl captain for rajasthan royals ipl 2025 | आईपीएल में इतिहास रचने को तैयार 23 साल का इंडियन स्टार, पहले ही मैच में बनेगा कीर्तिमान



Riyan Parag: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. फैंस भी रोमांच के लिए तैयार हैं. राजस्थान रॉयल्स की कमान वैसे तो आधिकारिक तौर पर संजू सैमसन के हाथों में है, लेकिन स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज पहले तीन मैचों के लिए फ्रैंचाइजी के कप्तान नहीं होंगे. इस दौरान रियान पराग फ्रैंचाइजी की कमान संभालेंगे. 23 साल के रियान पहले मैच में खेलने के साथ ही इतिहास रच देंगे.
इतिहास रचने को तैयार रियान
रियान पराग 23 साल और 136 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे. इस तरह वह आईपीएल इतिहास में इस फ्रेंचाइजी के सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे. वह स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जिन्होंने 24 साल और 347 दिन की उम्र में फ्रेंचाइजी की कप्तानी की थी. पराग आईपीएल इतिहास में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और सुरेश रैना के बाद चौथे सबसे युवा कप्तान भी बन जाएंगे.
आईपीएल में कप्तानी डेब्यू करने वाले सबसे युवा कप्तान
विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 22 साल और 187 दिनस्टीव स्मिथ (पुणे वारियर्स इंडिया)- 22 साल 344 दिनसुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स)- 23 साल 112 दिनरियान पराग (राजस्थान रॉयल्स)- 23 साल 136 दिनश्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स)- 23 साल 142 दिन
सैमसन क्यों नहीं कर रहे कप्तानी?
संजू सैमसन वर्तमान में उंगली की चोट से उबर रहे हैं. उन्हें अभी तक विकेटकीपिंग के लिए मंजूरी नहीं मिली है. इसलिए, वह आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए मैदान में उतरने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. फ्रेंचाइजी ने पुष्टि की है कि वह केवल एक बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे और प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे. इसलिए, वह इस दौरान टीम की कप्तानी नहीं कर सकते. फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक तौर पर एक विज्ञप्ति में कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स द्वारा रियान को कप्तानी सौंपने का निर्णय उनके नेतृत्व में फ्रेंचाइजी के विश्वास को दर्शाता है. एक ऐसा कौशल जो उन्होंने असम के घरेलू कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान प्रदर्शित किया है.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 24, 2025

बच्चों के लिए मौज तो शिक्षकों के लिए आफत, चंदौली में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी, जानें अब कब खुलेगा

Last Updated:December 23, 2025, 20:11 ISTSchools closed in Chandauli: चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित…

Scroll to Top