Riyan Parag Mother Video: राजस्थान रॉयल्स के 22 साल के बल्लेबाज रियान पराग आईपीएल 2024 में शानदार लय में हैं. उन्होंने अब तक खेले 3 मैचों में 181 रन बना चुके हैं और फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 54 रन की पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को सीजन की लगातार तीसरी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद वह टीम होटल में अपनी मां से मिले तो यह लम्हा देखते ही बनता था. इसका वीडियो सामने आया है.
मां ने लगाया गले…
मैच के बाद रियान पराग जब टीम होटल में पहुंचे तो वहीं उनकी मां मौजूद थीं. बेटे को देखते ही रियान पराग को गले लगा लिया और बाल सहलाते हुए माथे को भी चूमा. जैसे कोई भी मां अपने बैठे को प्यार-दुलार करती है. उनकी मां ने रियान पराग के बैग से ऑरेंज कैप निकालकर उन्हें पहनाई भी. यह वीडियो रियान पराग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘कोई भी तुम्हें उतना प्यार नहीं करता जितना तुम्हारी मां करती है.’
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 1, 2024
शानदार लय में रियान
राजस्थान का यह युवा बल्लेबाज आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही लय में नजर आया है. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम के ओपनिंग मैच में 43 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए दूसरे मैच में घातक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 84 रन की पारी खेली. इस मैच में एक समय राजस्थान की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी, लेकिन रियान की पारी से टीम ने अच्छा स्कोर खड़ा किया और जीत मिली. वहीं, मुंबई इंडिंयस के खिलाफ मैच में उन्होंने नाबाद 54 रन की पारी खेली.
टॉप पर राजस्थान की टीम
आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स की टीम 3 मैचों में 3 जीत दर्ज कर 6 अंकों के साथ टॉप पर है. इसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ही ऐसी टीम है जो इस सीजन अभी तक अपने सभी मैच जीती है. कोलकाता ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत मिली है. कोलकाता दूसरे नंबर पर है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स 2 मैच (3 मैचों में) में जीत के साथ तीसरे पायदान पर है. राजस्थान की टीम अपना अगला मैच 6 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…