Riyan Parag 6 consecutive sixes, KKR vs RR : राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज रियान पराग ने ईडन गार्डन्स में धूम मचा दी. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के इस 53वें मुकाबले में रियान ने लगातार 6 गेंदों पर छक्के जड़ दिए. पराग का यह विस्फोटक अंदाज पारी के 13वें ओवर में देखने को मिला, जब उन्होंने मोईन अली के एक ओवर में 5 छक्के ठोके. इसके साथ ही रियान ने खुद को क्रिस गेल और रिंकू सिंह जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के क्लब में एंट्री मार ली.
मोईन अली के ओवर में ठोके 5 छक्के
कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान को जीत के लिए 207 रन का टारगेट दिया. राजस्थान की टीम 71 रन पर 5 विकेट खोकर मुश्किल में थी, लेकिन रियान पराग ने तूफानी बैटिंग शुरू कर दी. उन्होंने तहलका तब मचा दिया, जब पारी का 13वां ओवर लेकर आए स्पिनर मोईन अली को 5 छक्के ठोक दिए. ओवर की शुरुआत हेटमायर ने सिंगल लेकर की, जिसके बाद स्ट्राइक पर रियान आ गए. फिर क्या था… उन्होंने छक्के बरसाना शुरू कर दिया. लगातार 5 गेंदों पर छक्के जड़ दिए. अगला ओवर लेकर आए वरुण चक्रवर्ती की दूसरी गेंद पर रियान ने फिर छक्का जमा दिया. इस तरह उन्होंने लगातार 6 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के लगाए.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
कर दिया ये बड़ा कारनामा
इस पावरफुल हिटिंग के साथ ही रियान पराग आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए. क्रिस गेल के सबसे पहले 2012 में यह कारनामा किया था, जब उन्होंने राहुल शर्मा के ओवर में 5 छक्के ठोके. राहुल तेवतिया, रवींद्र जडेजा और रिंकू सिंह यह कमाल करने वाले अन्य बल्लेबाज हैं.
आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल vs राहुल शर्मा, 2012राहुल तेवतिया vs एस कॉटरेल, 2020रवींद्र जडेजा vs हर्षल पटेल, 2021रिंकू सिंह vs यश दयाल, 2023रियान पराग vs मोइन अली, 2025*
शतक से चूके रियान
शानदार बल्लेबाजी कर रहे रियान पराग शतक से सिर्फ 5 रन दूर थे, जब उन्हें हर्षित राणा ने अपनी गेंद पर वैभव अरोड़ा के हाथों कैच आउट करा दिया. रियान ने 45 गेंदों में 95 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में 6 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. हालांकि, उनकी यह कप्तानी पारी राजस्थान को जीत नहीं दिला सकी. राजस्थान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 205 रन ही बना सकी और एक रन के बेहद करीबी अंतर से हार गई.