रिटायरमेंट पर विराट कोहली का पहला रिएक्शन, फैंस बोले नहीं देखेंगे टेस्ट क्रिकेट, वीडियो वायरल| Hindi News

admin

रिटायरमेंट पर विराट कोहली का पहला रिएक्शन, फैंस बोले नहीं देखेंगे टेस्ट क्रिकेट, वीडियो वायरल| Hindi News



Virat Kohli: 12 मई की तारीख भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद दुखद साबित हुई. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट से सभी को हिलाकर रख दिया था. उन्होंने अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जिसके बाद फैंस टेस्ट क्रिकेट देखना भी छोड़ने को तैयार हैं. कोहली के संन्यास के आगे सवालिया निशान लगा हुआ है, फैंस के सवाल हैं कि उन्होंने अचानक इतना बड़ा फैसला क्यों लिया. अब कोहली से एक फैन ने सामने ही ये सवाल पूछ लिया तो कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
प्रेमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद
विराट कोहली संन्यास के बाद पत्नी अनुष्का के साथ वृंदावन धाम पहुंचे उन्होंने मन की शांति के लिए प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया. वृंदावन में विराट की कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. प्रेमानंद महाराज ने कोहली से पूछा, ‘प्रसन्न हो…’ जिसपर कोहली ने जवाब दिया, ‘हां जी अभी ठीक हूं.’ इसके बाद कोहली मुंबई लौटे और एयरपोर्ट पर ही उनपर रिटायरमेंट के सवालों की बौछार हो गई. 
क्या था विराट का रिएक्शन? 
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले उनके लिए भीड़ तैयार थी. विराट से एक फैन ने पूछा, ‘आपने रिटायरमेंट क्यों लिया, अब मैं क्रिकेट नहीं देखूंगा. मैं आपके लिए टेस्ट क्रिकेट देखता था.’ विराट कोहली ने यह सुनकर हाथ दिखाया और कुछ बोलना सही नहीं समझा. इसके बाद कोहली ने ‘थैंक्यू’ कहा और कार में बैठ गए. कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. 
 (@Trend_VKohli) May 13, 2025

ये भी पढे़ं… असंभव: एक ही पारी में 300, 200 और 100 रन… विकेट के लिए गिड़गिड़ाने लगे थे गेंदबाज, बना क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल
विराट ने नहीं पूरे किए 10 हजार रन
विराट भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के चौथे सबसे सफल खिलाड़ी हैं. अभी तक भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ जैसे 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट भी इस महारिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े थे, उनके नाम टेस्ट में 9230 रन दर्ज थे, लेकिन अचानक संन्यास से उनका यह सपना अधूरा रह गया. एक इंटरव्यू के दौरान कोहली ने कहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा छूना चाहते हैं. 



Source link