Uttar Pradesh

रिटायरमेंट के बाद भी नहीं छूटा खेती से लगाव! हाईटेक पौधशाला से करते हैं लाखों की कमाई



चन्दन गुप्ता/ देवरिया. देवरिया के सरोज सिंह पूर्वांचल हाईटेक पौधेशाला संस्थान को विगत 7 सालों से चला रहे है. 60 वर्षों तक कृषि विभाग में अपनी सेवा देने के बाद सरोज सिंह का कृषि से लगाव कम नहीं हुआ. नौकरी से रिटायर होने के बाद सरोज सिंह विभिन्न प्रकार के हाईटेक पौधों को उगाते हैं जो देवरिया में लोगों की पहली पसंद बन गई हैं और उससे अच्छी खासी कमाई करते हैं.

इन किस्मों के मिलते हैं पौधे

कृषि विभाग में अपनी सेवा देने के बाद सबसे पहले सरोज सिंह ने देवरिया के हिरंदापुर में पूर्वांचल हाईटेक पौधशाला का निर्माण किया. जिसमें विभिन्न प्रजातियां जैसे सब्जियां, फल, फूल, इत्यादि को उगाकर कमाई करते हैं. देवरिया-गोरखपुर मुख्य मार्ग परइनका पौधशाला मौजूद है. सरोज सिंह ने बताया कि पूर्वांचल हाईटेक पौधशाला संस्थान में आम, अमरूद, केला, आंवला, अंगूर जैसे पौधों के विभिन्न प्रजातियां उपलब्ध हैं. इसके साथ ही साथ सब्जियों में कोहड़ा, सेम ,प्याज, लहसुन के हाईटेक पौधे उपलब्ध हैं.

दूर-दूर से आते हैं लोग पौधा लेने

देवरिया जनपद में सरोज का पौधेशाला लोगों को काफी भाता है और बहुत दूर-दूर से लोग यहां पर इसलिए आते हैं क्योंकि फूलों में भी गुलाब के विभिन्न प्रजातियां सरोज सिंह ने उगाए हैं जो बेहद कम दामों में उपलब्ध है. दूर-दूर से लोग इनके हाईटेक पौधशाला में आते हैं और अपने घर की शोभा को बढ़ाने के लिए पौधे ले जाते हैं.
.Tags: Deoria news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 23:58 IST



Source link

You Missed

Gujarat's farm relief triggers anger across political spectrum
Top StoriesNov 8, 2025

गुजरात के किसानों को राहत देने के फैसले ने राजनीतिक विपक्ष के साथ-साथ व्यापक आक्रोश पैदा किया है

अहमदाबाद: गुजरात सरकार का बहुत बड़ा किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कृषि सहायता पैकेज, जो असामान्य…

Scroll to Top