Health

Risk of germs coming from pets to humans know which disease can be caused | पालतू जानवरों से इंसानों में Germs आने का खतरा, जानिए कौन सी बीमारी हो सकती है?



भले ही आपके घर में पाले हुए कुत्ते और बिल्लियां हेल्दी हों, लेकिन फिर भी उनके शरीर से मनुष्यों के शरीर में मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट ऑर्गेनिज्म (MDRO) यानी जीवाणु प्रवेश कर सकते हैं. ये जीव ऐसे होते हैं, जो आपको इलाज के दौरान दिए गए एक से अधिक एंटीबायोटिक का असर खत्म कर देते हैं. अस्पताल में भर्ती मरीज से भी खतरनाक जर्म्स पालतू जानवरों में प्रवेश कर सकते हैं.
यह बात एक अध्ययन में सामने आई है, जो डेनमार्क के कोपेनहेगेन में स्थित यूरोपियन कांग्रेस और क्लीनिकल माइक्रोबायोलॉजी और इंफेक्शियश डिजीज (ECCMID) में जर्मनी के शोधकर्ताओं ने किया है.बर्लिन के चैरीट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में डॉ. कैरोलीन हैकमैन और उनके सहयोगियों ने 2800 मरीजों एवं उनके पालतू जानवरों पर शोध के दौरान पाया कि पालतू पशुओं और उनके मालिकों के बीच एक साथ कई ऐसे जर्म्स का आदान-प्रदान हो जाता है, जिससे दवाओं का असर प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि कुछ मामले ऐसे मिले हैं, जिनमें मरीजों के लिए उनके पालतू जानवरों से किसी तरह का खतरा नहीं हैं.
सुपरबग की पहचान कीशोधकर्ताओं ने अस्पताल के मरीजों में पाए जाने वाले कुछ सुपरबग की पहचान की है. चैरीट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में जून 2019 से लेकर सितंबर 2022 के बीच भर्ती हुए 2891 मरीजों के नाक और मल के नमूने लिए गए, जो अपने घर में पालतू जानवर से संक्रमित हुए थे. इनमें से 1184 मरीज पहले से संक्रमित या भर्ती कराने के बाद संक्रमित हुए थे. हर नमूने में दवा प्रतिरोधी जीन की मौजूदगी और जर्म्स की प्रजाति की पहचान करने के लिए उनका जेनेटिक अनुक्रमण किया गया.
MDRO की बढ़ रही भूमिकादुनिया में मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट ऑर्गेनिज्म (MDRO) के प्रसार में पालतू पशुओं की भूमिका तेजी से बढ़ रही है. जब इंफेक्शन फैलाने वाले सूक्ष्म जीव उन्हें मारने के लिए प्रयोग में लाई गई दवा से भी नहीं मरते हैं तो रोगाणुरोधी प्रतिरोध की स्थिति उत्पन्न होती है. एक आकलन के अनुसार, हर साल रोगाणुरोधी प्रतिरोध से 13 लाख मौतें होती है, जबकि 2019 में इससे करीब 50 लाख मौतें हुई थी. 



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top