Last Updated:July 04, 2025, 21:57 ISTGhazipur Ganga Water Level : गाजीपुर में गंगा का जलस्तर तीन दिन में 12 फीट तक बढ़ चुका है. बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. नदी किनारे ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है. पिछला ट्रैक रिकॉर्ड भी डराने वाला है.गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. गाजीपुर जिले का भी यही हाल है. यहां गंगा नदी का जलस्तर लगातार तीसरे दिन बढ़ रहा है, जिससे तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की आशंका गहराती जा रही है. स्थानीय नाविक उपेंद्र निषाद बताते हैं कि नवापुर घाट पर गंगा का जलस्तर तीन दिनों में करीब 10 से 12 फीट तक बढ़ चुका है. अगर यह प्रवृत्ति जारी रही तो घाटों की ऊंचाई तक पानी पहुंच सकता है और तटवर्ती इलाकों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, 30 मई गुरुवार सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 55.490 मीटर दर्ज किया गया, जो अभी चेतावनी स्तर (61.550 मीटर) और खतरे के निशान (63.105 मीटर) से थोड़ा ही नीचे है. हालांकि, चिंता की बात यह है कि बुधवार को प्रति घंटे 15 सेमी की दर से बढ़ रही गंगा अब भी 3 सेमी प्रति घंटे की दर से ऊपर चढ़ रही है.
नवापुर घाट जहां पर गंगा का जलस्तर 10 फीट बढ़ गया है, 3 दिन में यह पानी बढ़ते-बढ़ते ऊपर चढ़ रहा है. अभी नवापुरा घाट पर बोल्डर पिचिंग का काम हो रहा है, जिससे अगर पानी बढ़ेगा तो काम में बाधा आ सकती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दो-तीन दिन में 6 मीटर से अधिक जलस्तर में बढ़ोतरी हो चुकी है, जिससे संदेह और चिंता का माहौल है. प्रशासन ने तटवर्ती गांवों को सतर्क रहने की सलाह दी है और राहत बचाव के लिए निगरानी तेज कर दी है.पिछले वर्षों का ट्रैक रिकॉर्ड भी डरा देने वाला है.—2021 में जलस्तर : 64.680 मीटर2022 में : 64.390 मीटर2023 में : 61.700 मीटर2016 में 200 गांव प्रभावित, करीब 1.5 लाख लोग विस्थापित हुए थे. 2019 में बाढ़ से जमानिया पुलिस चौकी डूब गई थी.
नाविकों का कहना है कि यदि गंगा का यही प्रवाह बना रहा, तो सिर्फ नाव ही नहीं, लोगों की उम्मीदें भी डूब जाएंगी. प्रशासन की ओर से नाविकों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और रोजाना घाटों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-
Location :Ghazipur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshगाजीपुर में बाढ़ का अलार्म…हर घंटे चढ़ रही गंगा, लोग बोले- ‘डर लग रहा है’