Sports

ऋषभ पंत नहीं इस भारतीय को बनाना था कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज BCCI के फैसले से नाखुश



IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज में टीम इंडिया का बुरा हाल है. टीम इंडिया को उसी के घर में साउथ अफ्रीका के हाथों लगातार दो टी20 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया के इस खराब प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं.
कप्तानी और बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए ऋषभ पंत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज में परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था, जिसके बाद केएल राहुल को कमान सौंपी गई थी, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही केएल राहुल भी चोटिल हो गए. केएल राहुल के पूरी सीरीज से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया, लेकिन वह कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में फ्लॉप साबित हुए हैं. 
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज BCCI के इस फैसले से बहुत नाखुश
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग BCCI के इस फैसले से बहुत नाखुश हैं. ब्रैड हॉग का मानना है कि ऋषभ पंत की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाना था. बता दें कि हार्दिक पांड्या हाल ही में गुजरात टाइटंस की टीम को IPL 2022 की ट्रॉफी जिता कर आ रहे हैं. 
इस भारतीय को बनाना था कप्तान
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग ने कहा, ‘हार्दिक पांड्या को केएल राहुल के बाद इस टी20 सीरीज में कप्तान होना चाहिए था. आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने अपनी काबिलियत साबित की. हार्दिक पांड्या कठिन हालात में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. हार्दिक पांड्या भी कप्तान बनना चाहते थे और विपरीत हालात में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे, चाहे वह बल्ले से हो या फिर गेंद से.’ 
वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे मूल्यवान टी20 क्रिकेटर
ब्रैड हॉग ने कहा, ‘हार्दिक पांड्या इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे मूल्यवान टी20 क्रिकेटर हैं. पहले टी20 मे वह आखिरी के ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए थे और पहली गेंद से ही बाउंड्री लगानी शुरू कर दी थी. अगर टीम इंडिया ने शुरुआत में जल्दी विकेट गंवा दिए तो हार्दिक पांड्या ऊपर जाकर पारी को संभाल भी सकते हैं. बहुत से लोग ऐसा नहीं कर सकते हैं.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

बांके बिहारी मंदिर की लाइव स्ट्रीमिंग पर गहराया विवाद, आपत्तियों और आरोपों की बौछार, जानें क्यों इतना हंगामा

मथुरा. ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर की लाइव दर्शन/लाइव स्ट्रीमिंग परियोजना को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा…

Scroll to Top