Sports

ऋषभ पंत ने मैच के दौरान कर दिया बड़ा ब्लंडर! दिल्ली कैपिटल्स ने हार से चुकाई कीमत| Hindi News



IPL 2024, DC vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को खेले गए आईपीएल (IPL) मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रनों से रौंद दिया. इस मैच में ऋषभ पंत की एक गलती दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम पर भारी पड़ गई. ऋषभ पंत ने मैच के दौरान बड़ा ब्लंडर कर दिया, जिसका नतीजा ये हुआ कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के क्रिकेटर सुनील नरेन को जीवनदान मिल गया. दिल्ली कैपिटल्स ने फिर मैच हारकर बड़ी कीमत चुकाई.
ऋषभ पंत ने मैच के दौरान कर दिया बड़ा ब्लंडर! 
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के चौथे ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की एक गेंद पर सुनील नरेन के बल्ले का किनारा लगा था, लेकिन ऋषभ पंत ने समय पर DRS नहीं लिया. सुनील नरेन उस समय 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. हुआ यूं कि कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के चौथे ओवर में ईशांत शर्मा गेंदबाजी के लिए आए. सुनील नरेन ने इस ओवर में ईशांत शर्मा की पहली तीन गेंदों पर 6,6 और 4 जड़ दिया. इसके बाद ईशांत शर्मा की चौथी गेंद पर सुनील नरेन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले लिया.
 (@ChaDebi95756) April 3, 2024

दिल्ली कैपिटल्स ने हार से चुकाई कीमत
ऋषभ पंत ने इस गेंद को कैच कर लिया था. हालांकि समय पर DRS नहीं लेने की वजह से सुनील नरेन को जीवनदान मिल गया. कवर्स में फील्डिंग कर रहे मिशेल मार्श ने भी ऋषभ पंत को DRS लेने के लिए इशारा किया था. ऋषभ पंत ने पहले तो कोई रिएक्शन नहीं दिया और फिर जब DRS का इशारा किया तो टाइम निकल चुका था. ऋषभ पंत अगर DRS ले लेते तो सुनील नरेन 24 रन पर आउट हो जाते. सुनील नरेन ने इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स से मैच छीन लिया. सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली. सुनील नरेन की पारी में 7 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.  
सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85 रन बनाए
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाजों ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बोर्ड पर लगा दिए. सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85 रन और अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हालांकि आईपीएल के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से पांच रन से चूक गई. दिल्ली की टीम बल्ले और गेंद दोनों से मैच में कहीं नजर ही नहीं आई. कप्तान ऋषभ पंत ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 54 रन की पारी खेली, लेकिन इनके अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई.



Source link

You Missed

Confident constitutional values will be further reinforced under Justice Kant's leadership: Kharge
Top StoriesNov 24, 2025

न्यायमूर्ति कांत के नेतृत्व में संतुष्ट संवैधानिक मूल्यों को और भी मजबूत किया जाएगा: खarge

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मालिकार्जुन खARGE ने मंगलवार को कहा कि न्यायमूर्ति सूर्या कांत को भारत के मुख्य…

White House fires back at South Africa over G20 handover ceremony dispute
WorldnewsNov 23, 2025

व्हाइट हाउस ने जी20 हैंडओवर समारोह विवाद पर दक्षिण अफ्रीका के प्रति प्रतिक्रिया दी

जोहान्सबर्ग: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 नेताओं के सम्मेलन में अपनी उपस्थिति से इनकार…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

जिलाधिकारी ने किया SIR अभियान का सघन निरीक्षण, समयबद्ध और निष्पक्ष पुनरीक्षण के दिए निर्देश।

उत्तर प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में चंदौली जिले…

Scroll to Top