Sports

ऋषभ पंत ने एक झटके में तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड, ठोकी सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी| Hindi News



नई दिल्ली: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है और भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के करीब है. इस सीरीज में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला भी जमकर गरजा है. वहीं पंत ने पिंक बॉल टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. 
पंत ने ठोकी सबसे तेज फिफ्टी
ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है. दरअसल पंत अब भारत की ओर से सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने िस मामले में कपिल देव, शार्दुल ठाकुर और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पंत की आंधी मैदान पर देखने को मिली. इस बल्लेबाज ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर क्लास ली और टीम को एक अच्छी लीड दिलाने में भी मदद की है. 
 
FIFTY!@RishabhPant17 surpasses Kapil Dev to score the fastest 50 by an Indian in Test cricket. It has come off 28 deliveries.
Take a bow, Rishabh
Live – https://t.co/t74OLq7xoO #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/YcpJf2sp2H
— BCCI (@BCCI) March 13, 2022
सिर्फ 28 बॉल में ठोकी फिफ्टी
ऋषभ पंत ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों पर फिफ्टी ठोक दी है. ऐसा कारनामा आजतक भारत का कोई भी दूसरा बल्लेबाज नहीं कर पाया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज कप्तान कपिल देव के नाम था, जिन्होंने 30 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी हुई है. वहीं शार्दुल ठाकुर के नाम भी सिर्फ 31 गेंदों में फिफ्टी है. ऐसे में पंत ने 40 साल पूराने रिकॉर्ड को एक झटके में तोड़ दिया है. 
लगातार 15वीं सीरीज जीतना चाहेगा भारत
श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च को बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाना है. अगर भारतीय टीम इस मैच को जीत लेती है, तो वह एक इतिहास रच देगी. भारतीय टीम घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगी. अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में भारतीय टीम के आस-पास भी कोई नहीं है. भारत ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. तब टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. उसके बाद से भारत ने कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई हैं. रोहित शर्मा मैच जीतकर इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे. 
भारत ने पहली पारी में बनाए 252 रन 
भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर की पारी के दम पर पहली पारी में सम्मानजनक स्कोर बनाया. इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही. भारत की ओर से मयंक अग्रवाल लगातार दूसरे मैच में भी कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए. वह सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद रोहित भी कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए. वह 15 रन बनाकर लसिथ एंबुलडेनिया का शिकार बने. वहीं हनुमा विहारी 31 और विराट कोहली 23 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन श्रेयस अय्यर ने निचले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. अय्यर ने 92 रनों की एक शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा ऋषभ पंत ने भी 39 रनों की पारी खेली.




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

Noida News: अब प्रदूषण की होगी छुट्टी! नोएडा एयरपोर्ट तक दौड़ेंगी हाइड्रोजन बस, एक बार गैस भरने पर चलेगी 600KM

Last Updated:November 01, 2025, 15:11 ISTNoida News: ग्रेटर नोएडा से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक 15 नवंबर से एनटीपीसी…

'India moving towards wiping out Maoist terror,' says PM Modi at inauguration of new Chhattisgarh assembly building
Top StoriesNov 1, 2025

भारत माओवादी आतंक से मुक्ति की ओर बढ़ रहा है: प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन के उद्घाटन पर कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “नागरिक देवो भवः” (नागरिक ही देव है) हमारी अच्छी सरकार का मंत्र है।…

Russia, US to join Navy events next year; China, Pak & Turkey not invited
Top StoriesNov 1, 2025

रूस, अमेरिका अगले साल नौसेना कार्यक्रम में शामिल होंगे; चीन, पाकिस्तान और तुर्की को आमंत्रित नहीं किया गया है

भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इन समारोहों में भारत की नौसेना के लिए मुक्त, खुले, और…

Scroll to Top