भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि रविवार को जेद्दा में होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज सुरेश रैना को 25 करोड़ रुपये से अधिक मिल सकते हैं, क्योंकि उनके ‘एक्स फैक्टर’ को देखते हुए टीमों के बीच उनके लिये होड़ मचने वाली है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी रकम है. रैना का मानना है कि इस बार रिकॉर्ड टूट सकता है.
ऋषभ पंत को मिल सकते हैं 25 करोड़ से ज्यादा
जियो स्टार पर सुरेश रैना ने कहा,‘बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के अलावा वह टीम के लिए एक्स फैक्टर भी लाता है. कोई मालिक या कोच इसकी अनदेखी नहीं कर सकता.’ यह पूछने पर कि क्या पंत 25 करोड़ से अधिक में बिक सकते हैं, रैना ने कहा,‘मुझे लगता है कि उससे ज्यादा ही. पंजाब, दिल्ली, केकेआर और आरसीबी के पास पैसा है. नीलामी में उसे 25 करोड़ से चार पांच करोड़ ज्यादा भी मिल सकते हैं.’
IPL मेगा ऑक्शन से ठीक पहले हुई बड़ी भविष्यवाणी
मैदान पर ऋषभ पंत की ऊर्जा और खिलाड़ियों से उनके तालमेल को देखते हुए चार बार चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल जीत चुके रैना ने कहा,‘उसके पास दमखम है और खिलाड़ियों से उसका गजब का तालमेल है. हर कोई उसकी कप्तानी में खेलना चाहता है और यही बात उसे खास बनाती है.’
‘आरसीबी या केकेआर उसे खरीद सकते हैं’
सुरेश रैना ने कहा,‘यह नीलामी तीन साल के लिए है. अगर तीन साल के लिए आपको ऋषभ पंत मिल जाता है. चेन्नई के पास उतना बजट नहीं है, लेकिन आरसीबी या केकेआर उसे खरीद सकते हैं. अगर वह केकेआर में जाता है तो काफी फैंस टीम से जुड़ेंगे.’
दिल्ली कैपिटल्स –
रिटेंशन: अक्षर पटेल (16.5 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़), अभिषेक पोरेल (चार करोड़ ). कुल : 43.75 करोड़ रुपये.
नीलामी के लिए पर्स: 76.25 करोड़ रूपये, आरटीएम : दो
Congress slams Centre over MGNREGA renaming; calls move attempt to ‘erase’ Gandhi’s legacy
NEW DELHI: The Congress on Saturday criticised the Union government over the Cabinet’s approval of a Bill to…

