Team India: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पहले टेस्ट में पांच विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद दुनियाभर टीम इंडिया में दुनियाभर की कमियां गिनाई जा रही हैं. लेकिन हम आपको उस टोटके के बारे में बताने जा रहे हैं जो टीम इंडिया पर पिछले 6 सालों से चलता आ रहा है. ये टोटका कोई और नहीं ऋषभ पंत हैं जिन्होंने लीड्स टेस्ट में दोनों पारियों में शतकीय पारियां खेलकर रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी. अगर टीम इंडिया जीतती तो जीत के असली नायक पंत ही होते, लेकिन भारतीय टीम ऋषभ पंत की बदनसीबी में जकड़ी नजर आ रही है.
ऋषभ पंत ने तोड़े कई रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने लगातार दो पारियों में शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स कायम किए. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चे उस वर्ल्ड रिकॉर्ड के हैं जिसमें पंत दूसरे नंबर पर रहे. वह दुनिया के महज दूसरे ऐसे विकेटकीपर बने जिन्होंने दोनों पारियों में सेंचुरी लगाने का कारनामा किया है. साल 2001 में एंडी फ्लॉवर ने दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकी थी. लेकिन यहां पंत के शतक काम नहीं आए और भारतीय टीम को अंत में हार का सामना करना ही पड़ा.
पंत के शतक ठोकते ही डर का माहौल
पिछले 6 सालों से ऋषभ पंत के शतक का झोल टीम इंडिया पर भारी पड़ रहा है. उन्होंने भारत के बाहर जब भी शतक लगाया है टीम इंडिया को जीत नहीं मिली है. टीम इंडिया को पंत के शतक लगाने वाले मैच में या तो हार मिली या ड्रॉ रहा है. उन्होंने साल 2018 में ओवल में शतक ठोका था जहां टीम इंडिया 119 रन से हारी थी. पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 159 रन की पारी खेली थी और मैच को ड्रॉ तक ले गए थे.
ये भी पढे़ं… दोस्त थे या दुश्मन… पृथ्वी के करियर की ‘लंका’, अब खुली शॉ की बर्बादी की असलियत
2022 में भी यही हाल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पंत ने 100 रन बनाए थे तब भी टीम इंडिया हारी थी. इसके बाद साल 2022 में इंग्लैंड टूर पर 146 रन ठोके थे वहां भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार लीड्स में पंत के दो शतकों ने भारतीय फैंस को और भी डरा दिया है. देखना होगा कि आखिर कब पंत का शतक विदेशी धरती पर टीम इंडिया के काम आता है.
Indian Navy commissions first operational squadron on Western Seaboard
A total of 24 MH-60R contracted in February 2020 at the cost of Rs 15,000 crore ($2.13 billion)…

