IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने IPL 2023 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. 30 दिसंबर 2022 को हुए एक कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद अब वह अपनी चोट से उबरने के दौर में हैं. 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते समय ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. ऋषभ पंत लगभग 2 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला लेते हुए एक खूंखार बल्लेबाज को अपना नया कप्तान बना दिया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ऋषभ पंत की जगह ये खूंखार बल्लेबाज बना दिल्ली का कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला लेते हुए ऋषभ पंत की जगह खूंखार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को अपना नया कप्तान बना दिया है. डेविड वॉर्नर के अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम का उपकप्तान बनाया गया है. क्रिकबज्ज के मुताबिक डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान बना दिया गया है. दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट से जुड़े एक मेंबर ने बताया, ‘डेविड वॉर्नर हमारे कप्तान होंगे और अक्षर पटेल उपकप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे.’
खत्म कर देगा कैपिटल्स के IPL खिताब का सूखा!
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में डेविड वॉर्नर अपनी आक्रामक कप्तानी से दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पहली बार आईपीएल का चैम्पियन भी बना सकते हैं. डेविड वॉर्नर अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2016 का चैंपियन बना चुके हैं और उनके पास आईपीएल में कप्तानी का काफी अनुभव है. इसी वजह से डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी सौंपी गई है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
90,000 voters must choose to retain service status or remain on local list
DEHRADUN: As the Election Commission of India (ECI) prepares to launch Special Intensive Revision (SIR) in Uttarakhand, nearly…

