ऋषभ पंत की चोट पर ताजा अपडेट… 9 बल्लेबाजों के साथ खेलेगी टीम इंडिया? सुदर्शन बोले- हमें एक बल्लेबाज…| Hindi News

admin

ऋषभ पंत की चोट पर ताजा अपडेट... 9 बल्लेबाजों के साथ खेलेगी टीम इंडिया? सुदर्शन बोले- हमें एक बल्लेबाज...| Hindi News



Rishabh Pant Injury: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहले ही चोटों से जूझ रही थी, चौथे टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को दर्दनाक चोट लगी, जिसके चलते उन्हें स्ट्रेचर कार पर मैदान से बाहर ले जाया गया. चोट के चलते उनके पैर में सूजन और खून भी देखने को मिला. जिसके बाद सभी के जहन में सवाल है कि क्या पंत फिर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे या नहीं. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में साई सुदर्शन ने पंत की चोट पर ताजा अपडेट दे दिया है. अब उनकी इंजरी पर ताजा अपडेट मैच के बाद देखने को मिला है. 
कैसे लगी चोट? 
68वें ओवर के दौरान ऋषभ पंत को चोट लगी. पंत 37 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने क्रिस वोक्स के ओवर की चौथी गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने का प्रयास किया. लेकिन शॉट मिस हुआ और गेंद बैट से छूकर उनके जूते में जा लगी. इंग्लैंड ने अपील की और रिव्यू भी लिया, जिसके बाद पता चला कि वह नॉटआउट थे. पंत को मैदान में उपचार दिया गया लेकिन वह खड़े होने में नाकाम रहे थे. 
स्कैन के लिए गए ऋषभ पंत
साई सुदर्शन ने मैच के बाद पंत को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने बताया, ‘ऋषभ पंत बहुत दर्द में थे. वह आज भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. वह स्कैन के लिए गए हैं, अगली सुबह उनकी चोट के बारे में और जानकारी मिलेगी. वह आज शानदार बैटिंग कर रहे थे. यदि वह ठीक नहीं हुए तो हमें एक बल्लेबाज के बिना खेलना पड़ेगा. जिसके चलते हमें और हमारे ऑलराउंडर्स को और भी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी.’
ये भी पढ़ें.. 206 रन… टेस्ट में वैभव सूर्यवंशी का जादू फेल, अब जिगरी यार ने बल्ले से मचाया हल्ला, रहम की भीख मांग रहे फिरंगी
भारत ने बनाए 264 रन
टीम इंडिया पहले ही दिन मुश्किल में नजर आई. हालांकि, साई सुदर्शन ने 61 रन की शानदार पारी खेली. वहीं, जायसवाल ने भी 58 रन ठोके. बदकिस्मती से केएल राहुल 46 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. ऋषभ पंत रिटायर आउट हुए, जिसके बाद रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने मोर्चा संभाला हुआ है. स्टंप्स तक इन पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 264 रन लगाए. 



Source link