India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले का दूसरा दिन रोमांच से भरा रहा. ऋषभ पंत ने अपनी आतिशी बैटिंग से गर्दा उड़ा दिया. उन्होंने अपने करियर की 7वीं सेंचुरी ठोकी. उनकी पारी बेहद रोमांचक रही, कभी उन्होंने बल्ला छोड़ा तो कभी जूता ही उतर गया. गिरते-पड़ते पंत ने 134 रन की पारी खेली. कभी स्टुपिड बोलने वाले दिग्गज सुनील गावस्कर भी उनकी पारी को शानदार बताते दिखे. लेकिन कमेंट्री बॉक्स में पंत के विकेट पर दिग्गज दिनेश कार्तिक ने डिटेल चर्चा की.
गंभीर ने भेजा था मैसेज
पंत की बैटिंग का अंदाज जगजाहिर हो चुका है. पंत के विकेट को लेकर सभी की धड़कनें बढ़ी रहती हैं. इस बार गौतम गंभीर पंत के विकेट पर चर्चा में आए क्योंकि उन्होंने विकेट से पहले एक मैसेज भेजा था. स्काई स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने बताया कि गंभीर ने पंत को क्या मैसेज भेजा होगा. उन्होंने बताया कि पंत को उनकी बल्लेबाजी का अंदाज बदलने के लिए कहा गया हो सकता है.
क्या बोले कार्तिक?
कार्तिक ने पंत के विकेट के बाद कहा, ‘यह भी बहुत दिलचस्प है कि जब ऋषभ पंत को संदेश भेजा गया तो इसने उनकी खेलने की शैली पर लगाम लगाई. वह अपने पसंदीदा स्ट्रोक लगाने में लापरवाह नजर आए. उन्हें आराम से खेलने के लिए संदेश भेजा गया था लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए काम नहीं करता है, ऐसा मुझे लगता है. एक कोच के तौर पर, यह पूरी तरह से समझ में आता है कि आप बल्लेबाज को कोई संदेश देना चाहते हैं. लेकिन समय के साथ, आपको एहसास होता है कि कुछ खिलाड़ियों के लिए आप उस संदेश को कैसे भेजते हैं. यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है, किस लहजे में, किस भाषा का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे बल्लेबाज से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया जा सके.’
ये भी पढ़ें… IND vs ENG Test Weather: काले बादलों में छिपा असली ट्विस्ट, तीसरे दिन डगमगाएगा खेल, बारिश किसके लिए बनेगी वरदान?
पंत ने तोड़े रिकॉर्ड्स
ऋषभ पंत ने शतक के बाद कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. वह अब भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन चुके हैं. उन्होंने एमएस धोनी को पछाड़ा है, जिनके नाम 6 शतक दर्ज थे. पंत, गिल और जायसवाल के शतक के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रन बनाए.
MEA summons Bangladesh envoy, expresses concern over ‘deteriorating security environment’ in country
The Ministry of External Affairs on Wednesday summoned the Bangladesh High Commissioner, M Riaz Hamidullah, and expressed concern…

