Sports

Rishabh Pant’s Girlfriend Isha Negi Spotted In CSK vs DC Match IPL 2022 | Isha Negi: ऋषभ पंत की बल्लेबाजी देख झूम उठीं गर्लफ्रेंड Isha Negi, वायरल हुआ रिएक्शन; VIDEO



Rishabh Pant’s Girlfriend Isha Negi Spotted In CSK vs DC Match: IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi) हर मैच में उन्हें सपोर्ट करते हुए मैदान पर दिखाई दे रही हैं. रविवार को खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच में भी ईशा नेगी (Isha Negi) मैदान में पहुंचीं. इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से कुछ धमाकेदार शॉर्ट्स देखने को मिले, जिनपर ईशा नेगी (Isha Negi) खुशी से झूम उठीं और जमकर ताली बजाईं. 
पंत को सपोर्ट करने पहुंचीं ईशा नेगी
ईशा नेगी (Isha Negi) इस मैच से पहले भी ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत के साथ मैच देखने पहुंचीं थी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 11 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 190.91 की स्ट्राइक रेट से 4 चौके भी निकले. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इन शॉट्स को देख स्टैंड्स में बैठी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi) खुशी से झूमती नजर आईं. सोशल मीडिया पर ईशा नेगी (Isha Negi) का ये रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है. 
यहां देखें ईशा नेगी का ये वीडियो
pic.twitter.com/Vpw3JuZJv6
May 8, 2022
लंबे वक्त से एक दूसरे को कर रहे डेट 
ऋषभ पंत और ईशा नेगी लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. ईशा नेशी (Isha Negi) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. अभी कुछ दिन पहले जब ईशा नेगी का बर्थडे था, तब ऋषभ ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था. जवाब में ईशा नेगी ने भी ऋषभ पंत को आई लव यू विश किया था. ईशा नेशी (Isha Negi) द्वारा शेयर किए हुए फोटो फैंस को बहुत ही पसंद आते हैं. 
IPL 2022 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 11 मैचों में 31.22 की औसत से 281 रन बनाए हैं. इस सीजन में उनके बल्ले से अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में  दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस सीजन अभी तक 11 मैच खेले हैं, इनमें से दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 मैचों में जीत मिली है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली इस समय प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. 




Source link

You Missed

Confusion reigns as NEET-UG Round 2 counselling result announced, withdrawn and then restored
Top StoriesSep 18, 2025

नीट-यूजी राउंड 2 परामर्श के परिणाम घोषित, वापस लिए गए और फिर पुनर्स्थापित होने के बाद भ्रम की स्थिति बन गई है

भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन-जूनियर डॉक्टर नेटवर्क (आईएमए-जेडएन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने MCC के इस उलटफेर के…

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top