Sports

Rishabh Pant will have to wait for Team India Captaincy Jasprit Bumrah appointment give him shock IND vs SA | Rishabh Pant को करना होगा लंबा इंतजार, वनडे के बाद अब टेस्ट कप्तानी की भी उम्मीदें टूटी



नई दिल्ली: जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स (Wanderers) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान बनाया गया. इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने जो फैसला किया उससे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चेहरे पर जरूर मायूसी छा गई होगी.
केएल राहुल बने 34वें टेस्ट कप्तान
केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के 34वें टेस्ट कप्तान बने, उन्होंने ने टॉस के वक्त कहा, ‘कोहली की पीठ में दर्द है. उनके अगले मैच तक फिट होने की उम्मीद है.’ प्लेइंग इलेवन में किंग कोहली को हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने रिप्लेस किया. 

बुमराह बने टेस्ट टीम के वाइट कैप्टन
जोहानिसबर्ग टेस्ट (Johannesburg Test) के लिए बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान बनाया गया. गौरतलब है कि हाल ही में जब भारतीय वनडे टीम की ऐलान किया गया था तब इस तेज गेंदबाज को वाइस कैप्टनसी सौंपी गई थी. 

ऋषभ पंत को बोर्ड ने दिया झटका
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वनडे और टेस्ट दोनों ही फॉर्मेट में वाइस कैप्टनसी नहीं दी गई हालांकि क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें इस पोस्ट का प्रबल दावेदार बता रहे थे लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने उनका इंतजार बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें- वांडरर्स में मयंक अग्रवाल फ्लॉप, तीसरे टेस्ट में ये अंजान खिलाड़ी कर देगा रिप्लेस!
टूट गई कैप्टनसी की उम्मीद
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के प्लेऑफ में पहुंचाया था, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि वो टीम इंडिया के फ्यूचर कैप्टन बन सकते हैं, लेकिन फिलहाल उनकी उम्मीदें टूट गई हैं. 

ऋषभ पंत के पास अभी भी मौका
इस बात में कोई शतक नहीं कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बेहतरीन प्लेयर हैं, लेकिन वो कंसिस्टेंसी नहीं दिखा पा रहे हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट कहीं न कहीं इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को मैसेज देना चाह रही है कि टीम की जिम्मेदारी सौंपने से पहले उन्हें हर फॉर्मेट में लगातार बेहतर खेल दिखाना होगा. 



Source link

You Missed

Himachal woman alleges BJP MLA Hansraj of harassment; he says she is ‘like my daughter’
Top StoriesNov 3, 2025

हिमाचल की महिला ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक हन्सराज ने उन्हें परेशान किया, वह कहता है कि वह ‘मेरी बेटी जैसी’ है

शिमला: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक महिला ने भाजपा विधायक हंसराज पर उत्पीड़न और उनके परिवार…

Three killed, five injured as SUV collides with UP roadways bus in Chitrakoot
Top StoriesNov 3, 2025

तीन लोगों की मौत, पांच घायल हुए जब एसयूवी ने उत्तर प्रदेश रोडवेज बस को चित्रकूट में टक्कर मारी

चित्रकूट: यहां झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुर्घटना में दो छोटे भाइयों और उनके चचेरे भाई की मौत…

Scroll to Top