Sports

Rishabh Pant started rehabilitation in national cricket academy in Bengaluru | Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने मैदान पर वापसी के लिए उठाया बड़ा कदम, अपने फैंस को दी ये बड़ी खुशखबरी



Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. एक्सीडेंट में उनकी जान बाल-बाल बची थी. पंत के लिंगमांट की सर्जरी भी हुई थी, जिसके बाद वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. इसी बीच ऋषभ पंत ने मैदान पर वापसी करने के लिए एक और बड़ा कदम उठा लिया है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए एक बड़ी खुशखबरी दी है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ऋषभ पंत ने वापसी के लिए उठाया बड़ा कदम
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रिकवरी के लिए बड़ा कदम उठाया है. वह अब बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) पहुंच गए हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रिहैब की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए ये बड़ी जानकारी खुद अपने फैंस को दी है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम हैंडल ले एक स्‍टोरी शेयर की है. जिसमें वह अपने पैर के प्‍लास्‍टर को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने साथ में लिखा ‘टॉप मैन #एनसीए’.

फिट होने में सात-आठ महीने का लगेगा समय
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पंत की वापसी में कुछ समय लगेगा और अगर वह जनवरी तक मैदान पर लौटने में कामयाब रहते हैं तो इसे काफी तेजी रिकवरी माना जाएगा. पंत उम्मीद से ज्यादा तेजी से रिकवर हो रहे हैं लेकिन उन्हें फिट होने में सात से आठ महीने लगेंगे. ऐसे में पंत का सितंबर में होने वाले एशिया कप 2023 और अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो तय है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को हाल ही में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कुछ मैचों में बैसाखी के सहारे भी चलते देखा गया था. ऐसे में उनके लिए वापसी करना इतना आसान नहीं रहने वाला है. 
WTC फाइनल में खलेगी पंत की कमी 
टीम इंडिया को आईपीएल 2023 के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच खेलने के लिए इंग्लैंड जाना है. इस बड़े मुकाबले में भी टीम इंडिया को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमी खलेगी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पिछले कुछ समय में टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया को फिलहाल उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट भी नहीं मिला है. 



Source link

You Missed

Mohsin Khan’s Mamta Child Factory Stalled as CBFC Withholds Clearance Over Surrogacy Theme
Top StoriesSep 18, 2025

मोहसिन खान की ममता चाइल्ड फैक्ट्री पर CBFC ने सुरोगती थीम के कारण मंजूरी देने से इनकार कर दिया

अगली हिंदी फिल्म ममता चाइल्ड फैक्ट्री, मोहसिन खान द्वारा निर्देशित, केंद्रीय फिल्म प्रमाणीकरण बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा कथित तौर…

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top