Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. 22 मार्च से शुरू होने वाले आगामी आईपीएल सीजन से पहले ऋषभ पंत को नेशनल क्रिकेट अकेडमी की तरफ से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है. NCA की तरफ से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने का मतलब यह कि पंत आईपीएल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें कि पंत दिसंबर 2022 में हुए भयानक कार एक्सीडेंट के बाद से क्रिकेट नहीं खेले हैं. हालांकि, अब फैंस के लिए यह एक अच्छी खबर सामने आई है. पंत के फिर से एक्शन में जल्द ही नजर आने की उम्मीद है.
NCA ने दिया फिटनेस सर्टिफिकेट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल अप्रैल के महीने से NCA में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे ऋषभ पंत को नेशनल अकेडमी ने फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया है. रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि उन्होंने दो-तीन दिन पहले ही नेशनल क्रिकेट अकेडमी छोड़ दी है. अब वह जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स की कैंप से जुड़ने वाले हैं. हालांकि, आगामी आईपीएल में खेलने को लेकर ऋषभ पंत की फ्रेंचाइजी या खुद उन्होंने किसी तरह की पुष्टि नहीं की है.
हाल ही में प्रैक्टिस करते आए थे नजर
ऋषभ पंत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह बैटिंग और विकेट कीपिंग का काफी अभ्यास करते नजर आ रहे थे. इससे पहले उन्होंने लगातार अपने फैंस को फिटनेस को लेकर अपडेट दिया. वह अपने रिकवरी पर लगातार ध्यान दे रहे हैं. फैंस को भी पंत के मैदान में वापसी करने का बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल 2024 के लिए बीते साल दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन के समय वह अपने फ्रेंचाइजी की ऑक्शन टेबल पर भी नजर आए थे.
23 मार्च को दिल्ली का पहला मैच
आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 23 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. सीजन के अपने ओपनिंग में मैच दिल्ली का सामना पंजाब किंग्स से मोहाली में होगा. इसके बाद दूसरा मैच 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स से दिल्ली की टीम जयपुर में खेलेगी. तीसरा मैच 31 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वाइजैग में खेला जाएगा. वहीं, चौथे मैच में दिल्ली की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स से 3 अप्रैल को होनी है. पांचवां मुकाबला मुंबई इंडियंस से 7 अप्रैल को होना है. लोकसभा चुनावों को देखते हुए आईपीएल के पहले फेज के शेड्यूल का ऐलान किया गया है, जो 7 अप्रैल तक चलने वाला है. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद टूर्नामेंट के बचे हुए शेड्यूल के जारी होने की उम्मीद है. पहले फेज में 21 मैच खेले जाने हैं.
Court dismisses UP government plea to drop charges in Mohammad Akhlaq lynching case
A court in Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh on Tuesday rejected the State government’s plea to withdraw the…

