भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को जिस तरह विपक्षी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने रन आउट किया, उसकी सराहना की. उन्होंने स्टोक्स के थ्रो को कमाल का करार दिया. बता दें कि भारतीय पारी का 66वां ओवर शोएब बशीर लेकर आए थे. ओवर की तीसरी गेंद को ऋषभ पंत ने ऑफ साइड में खेला. शॉट खेलते ही वह रन के लिए दौड़ पड़े. दूसरे छोर पर खड़े राहुल ने भी उनका साथ दिया. हालांकि, पंत कुछ सेकंड के लिए हिचकिचाए थे. इसका फायदा बेन स्टोक्स ने उठाया और सीधे विकेट पर हिट करते हुए पंत को रन आउट कर दिया.
स्टोक्स की तारीफ में शास्त्री ने पढ़े कसीदे
स्टोक्स ने जिस फुर्ती से पंत को रन आउट किया, उससे रवि शास्त्री खुश दिखे. उन्होंने कहा, ‘स्टोक्स का थ्रो कमाल का था. उन्हें समझ आ गया था कि पंत उस समय खतरा बन सकते हैं और उन्होंने गेंद को घुमाकर स्टंप्स पर मारा. यह शानदार क्रिकेट था. उनकी सूझबूझ कमाल की थी.’ पूर्व हेड कोच ने आगे कहा, ‘स्टोक्स के पास केएल राहुल को भी रन आउट करने का मौका था. लेकिन, उन्होंने पंत को आउट किया. इसकी वजह पंत की आक्रामकता थी. पंत थोड़ी देर और रूक जाते और अपना शतक पूरा कर लेते, तो इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा बन सकते थे.’
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2025
शतक से चूके पंत
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर मेल जोन्स ने भी स्टोक्स के उस शानदार थ्रो की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘स्टोक्स अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में थे. उनका ध्यान इस साझेदारी को तोड़ने पर था. यही वजह है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं.’ बता दें कि ऋषभ पंत तेजी से इस सीरीज के तीसरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे. एक गलत कॉल की वजह से वह 112 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए. पंत ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 141 रन की अहम साझेदारी की.
केएल राहुल ने ठोका शतक
ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी करने वाले ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने लॉर्ड्स में दूसरी बार शतक ठोका. इसके साथ ही वह इस ऐतिहासिक मैदान पर 2 या इससे ज्यादा शतक लगाने वाले चुनिंदा भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. हालांकि, केएल राहुल 100 रन जोड़कर ही आउट हो गए. उन्हें शोएब बशीर ने अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया. राहुल ने 177 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके लगाए.