भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर क्रिकेट दिग्गजों से काफी वाहवाही लूटी है. इसी कड़ी में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल भी उनके मुरीद हो गए हैं. चैपल ने जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पंत उन्हें ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की याद दिलाई है. बता दें कि पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर बड़ी उपलब्धि नाम की. वह टेस्ट इतिहास में यह करिश्मा करने वाले सिर्फ दूसरे ही विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जबकि भारत के लिए इंग्लैंड में पहली बार किसी ने यह कमाल किया है.
तारीफ में पढ़े कसीदे
पंत की शानदार पारी की ग्रेग चैपल ने तारीफ की और कहा कि यह युवा बल्लेबाज बल्लेबाजी की कला को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है. चैपल ने कहा, ‘खूबसूरती यह है कि ऋषभ बहुत तेजी से रन बनाता है, जिससे आपको क्रिकेट मैच जीतने का समय मिल जाता है. उसका प्रदर्शन शानदार रहा. उसने जो शॉट खेले, उनमें से कुछ एमसीसी की प्लेइंग मैनुएल में नहीं थे. वह वास्तव में बल्लेबाज के तौर पर खेल को नया आयाम दे रहा है. आधुनिक तकनीक के साथ, बल्ले बहुत अलग हैं और आप ऐसे शॉट खेल सकते हैं जो पुराने बल्ले से संभव नहीं थे. उसे खेलते देखना रोमांचक है.’
‘एडम गिलक्रिस्ट की याद दिलाई’
भारत के इस पूर्व मुख्य कोच ने खुलासा किया कि पंत ने उन्हें महान एडम गिलक्रिस्ट की याद दिलाई उन्होंने कहा, ‘जब मैंने उन्हें पहली बार देखा, तो उन्होंने मुझे एडम गिलक्रिस्ट की याद दिलाई… बेशक एक अलग तरह का खिलाड़ी, लेकिन…जब एक विकेटकीपर उस स्तर पर बल्लेबाजी कर सकता है और तेजी से रन बना सकता है, तो इससे टीम में क्या फर्क पड़ता है. आप कभी नहीं जानते कि पहली गेंद से उनसे क्या उम्मीद की जाए. किसी भी स्तर पर वह तेज गेंदबाजों के लिए विकेट के नीचे कूदने या गिरते हुए रैंप शॉट खेलने की संभावना रखते हैं. आप कभी नहीं जानते कि क्या उम्मीद की जाए. यह विपक्ष को चौकन्ना रखता है. वह एक मैच विनर है.’
शानदार प्रदर्शन का ICC ने भी दिया इनाम
पंत ने पहली पारी में 134 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 118 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही उनके नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक हो गए हैं, जो किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा हैं. उन्होंने एमएस धोनी (6 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा. पंत अब इंग्लैंड में एक से ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले एकमात्र विजिटिंग विकेटकीपर हैं. इस शानदार प्रदर्शन के बाद पंत ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पंत (801) 800 रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज भी बन गए हैं.
Single regulator to replace UGC, AICTE & NCTE
NEW DELHI: The Union Cabinet on Friday cleared a proposal to set up a single higher education regulator…

