Sports

Rishabh Pant posted a new video Of riding an exercise bike | Rishabh Pant: ऋषभ पंत की वापसी अब दूर नहीं! एशिया कप से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी



Rishabh Pant Latest Post: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एशिया कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है. ये टूर्नामेंट 30 अगस्त से खेला जाएगा. इससे पहले ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. बता दें ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में हुई कार दुर्घटना के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं.
ऋषभ पंत की वापसी अब दूर नहीं!
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में हैं. पंत ने रिहैबिलिटेशन में तेजी से रिकवर किया है. उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग भी शुरू कर दी है. इन सब के बीच  ऋषभ पंत ने जिम में साइकिलिंग करते हुए वीडियो शेयर किया है. कुछ महीने पहले तक पंत ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे. वह बैसाखी का सहारा लेकर चल रहे थे. ऐसे में उनका ये वीडियो देखकर फैंस काफी खुश हैं.

हाल ही में बल्लेबाजी करते हुए आए नजर
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हाल ही में वह लंबे समय बाद मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे. उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मैदान पर कुछ शॉट लगाते नजर आ रहे थे. बता दें टीम इंडिया को अगले साल जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट खेलने हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ एक्शन में देखा जा सकता है.
टीम इंडिया के बड़े मैच विनर्स में से एक
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 43.67 की औसत से 2271 रन, वनडे में 34.6 की औसत से 865 रन और टी20 में 22.43 की औसत से 987 रन बनाए हैं. बता दें पिछले साल बांग्लादेश दौरे से लौटने के बाद पंत की कार 30 दिसंबर को सुबह करीब 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के करीब रेलिंग से टकरा गई थी. इस एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई थी और हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हुए थे.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top