Sports

rishabh pant played 100th ipl match for delhi capitals vs rajasthan royals joined kohli gambhir club | DC vs RR: ऋषभ पंत ने IPL में लगाया अनोखा ‘शतक’, दिल्ली कैपिटल्स के पहले खिलाड़ी बने; विराट-गंभीर के क्लब से जुड़ा नाम



Rishabh Pant IPL Record: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 9वां मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. टॉस दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने जीता और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इसके साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए. खास बात यह है कि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इनसे पहले कोई भी खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में 100 मैच नहीं खेल सका है.
कोहली-गंभीर के क्लब से जुड़ा नामऋषभ पंत इस मैच के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी तो बने ही, साथ ही उन्होंने विराट कोहली और गौतम गंभीर के क्लब से भी अपना नाम जोड़ लिया. दरअसल, पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100वां मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. विराट कोहली और गौतम गंभीर भी क्रमशः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. पंत किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए 100वें मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
किसी टीम के लिए 100 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स – सुरेश रैनामुंबई इंडियंस – हरभजन सिंहरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – विराट कोहलीकोलकाता नाइटराइडर्स – गौतम गंभीरराजस्थान रॉयल्स – अजिंक्य रहाणेसनराइजर्स हैदराबाद – भुवनेश्वर कुमार दिल्ली कैपिटल्स  – ऋषभ पंतअभी तक किसी ने भी पंजाब किंग्स के लिए 100 मैच नहीं खेले हैं.
पंत सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
ऋषभ पंत इस मैच के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. पंत के बाद दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 99 मैच स्पिनर अमित मिश्रा ने खेले हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर का नाम है. अय्यर ने दिल्ली के लिए 87 मैच खेले हैं. वहीं, डेविड वार्नर 82 मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस टीम के लिए 79 मैच खेले थे.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक IPL मैच
100 – ऋषभ पंत*99 – अमित मिश्रा87- श्रेयस अय्यर82 – डेविड वार्नर79 – वीरेंद्र सहवाग



Source link

You Missed

Himachal BJP MLA Hans Raj booked under POCSO Act for alleged sexual assault on minor
Top StoriesNov 8, 2025

हिमाचल के बीजेपी विधायक हंस राज के खिलाफ माइनर पर यौन हमले के आरोप में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश के एक विधायक हंस राज के खिलाफ एक और मामला सामने आया है। यह मामला उनके…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

मुस्कान की कब होगी डिलीवरी? सामने आ गई तारीख, किसका है बेटा? डीएनए टेस्ट पर अब भी सस्पेंश

मेरठः देश के चर्चित नीले ड्रम कांड वाला सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपित पत्नी मुस्कान को लेकर बड़ी…

Scroll to Top