Rishabh Pant Statement: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 की पहली जीत दर्ज की. अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद अब लखनऊ ने शानदार वापसी की और हैदराबाद को उसी के घर में रौंद दिया. इस जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत खुश नजर आए. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस जीत से हम ज्यादा उत्साहित नहीं है.
ऐसा रहा मैच का हाल
LSG ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. शार्दुल ठाकुर ने 34 रन देकर 4 विकेट झटके और हैदराबाद की बैटिंग की कमर तोड़कर रख दी. हालांकि, ट्रेविस हेड (47), नीतीश रेड्डी (32), हेनरिक क्लासेन (26) और अनिकेत वर्मा (36) की पारियों से SRH 9 विकेट पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में निकोलस पूरन (70 रन) के इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक और उनकी मिचेल मार्श (52 रन) के साथ दूसरे विकेट की 116 रन की साझेदारी ने मैच को एकतरफा बना दिया और जीत हासिल कर ली. पूरन ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए, जबकि मिचेल मार्श ने 7 चौके और 2 छक्के ठोके. अंत में अब्दुल समद (8 गेंद में नाबाद 22 रन) और डेविड मिलर (7 गेंद में नाबाद 13 रन) की पारियों से लखनऊ ने 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन बनाकर मुकाबला नाम किया.
पंत ने यूं जाहिर की खुशी
मैच खत्म होने के बाद पंत ने कहा, ‘बड़ी राहत की बात है, लेकिन एक टीम के तौर पर हम प्रोसेस के बारे में बात करते हैं. यह जीतने पर बहुत ज्यादा उत्साहित होने और हारने पर बहुत ज्यादा निराश होने के बारे में नहीं है. एक टीम के तौर पर, हम बेकाबू चीजों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते. मेरे मेंटोर ने कहा कि कंट्रोल करने वाली चीजों पर ध्यान केंद्रित करें और मैंने वही किया.’
इन खिलाड़ियों की तारीफ की
पंत ने कई खिलाड़ियों का नाम लेकर उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘प्रिंस ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे देखकर अच्छा लगा और (शार्दुल) ठाकुर ने भी वाकई अच्छा प्रदर्शन किया.’ निकोलस पूरन के नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के बारे में पूछने पर कप्तान ने कहा. ‘मुझे लगता है कि हम उसे बस आजादी देना चाहते हैं. जब कोई अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हो, तो आपको उसे मौका देना चाहिए और उसने हमारे लिए शानदार बल्लेबाजी की है. ग्रुप अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. हमने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन जीत हासिल करके खुश हैं.’
Massive protest outside Dhaka High Commission in Delhi over violence against Hindus, cops lathi charge
Hundreds of activists affiliated with the Vishwa Hindu Parishad (VHP) and Bajrang Dal staged a protest outside the…

