Sports

Rishabh Pant on different batting orders in different formats says his numbers are not good but he is 24 | Rishabh Pant: हां टी20 में मेरे नंबर्स खराब हैं… संजू सैमसन को मौका ना मिलने के बीच ऋषभ पंत ने बनाया उम्र का ‘बहाना’



Rishabh Pant on his T20 Stats: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में केवल एक ही मैच में खेलने का मौका मिला. वहीं, ऋषभ पंत को तीनों ही मैचों के लिए प्लेइंग-XI में शामिल किया गया जो उप-कप्तान भी हैं. पंत हालांकि प्रभावित नहीं कर पाए. सीरीज के तीसरे वनडे में वह 16 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच पंत ने भी माना कि टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उनके नंबर अच्छे नहीं हैं. उन्होंने साथ ही बताया कि वह अलग-अलग फॉर्मेट में अलग नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे.
सीरीज में केवल 25 रन 
पंत ने सीरीज में केवल 25 रन बनाए. वह पहले मैच में 15 रन बना सके जबकि दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया और उनकी बल्लेबाजी नहीं आई. क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में उनके बल्ले से महज 10 रन निकले. भारतीय टीम इस मैच में 47.3 ओवर में 219 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
अलग-अलग फॉर्मेट की अलग पसंद
पंत ने इस बीच होस्ट ब्रॉडकास्टर से कहा, ‘मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा. वनडे फॉर्मेट में 4 या 5 नंबर पर और टेस्ट में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है. हालांकि, जहां टीम आपको चाहती है, वहां बल्लेबाजी करना ही है.’
‘अभी तो 24 साल का हूं’
उन्होंने आगे कहा, ‘वनडे में रणनीति को लेकर पहले से ध्यान लगाने की जरूरत नहीं है, सिर्फ टी20 में आपको ऐसा करने की जरूरत होती है. मैं नंबर्स नहीं देखता. हां, टी20 इंटरनेशनल में मेरे आंकड़े अच्छे नहीं हैं लेकिन मैं अभी 24 साल का हूं और तुलना करने का समय नहीं है. फॉर्मेट की परवाह किए बिना विकेटकीपिंग ड्रिल एक जैसी हैं. कोई आराम करने का वक्त नहीं है, मैं यहां से सीधे बांग्लादेश जा रहा हूं.’ पंत ने अभी तक 31 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 2123, वनडे में 865 और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में कुल 987 रन बनाए हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top