Sports

rishabh pant may back in team india for afghanistan series to be held in january 2024 | Rishabh Pant: ऋषभ पंत अब मचाएंगे मैदान पर गदर, सामने आई वापसी की तारीख!



Rishabh Pant Updates: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऋषभ पंत जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं. इसको लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि दिसंबर 2022 मैं दिल्ली से अपने घर रुड़की लौटते समय उनका हाइवे पर भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थीं. लेकिन अब उनके और भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए खुशखबरी आई है कि वह जल्द ही मैदान पर लौटने वाले हैं.
हुआ था भयानक हादसाऋषभ पंत का बीते साल 30 दिसंबर को भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसके बाद से वह मेडिकल टीम को निगरानी में हैं. उन्हें काफी गंभीर चोटें भी आई थीं. मैदान से दूर हुए उन्हें करीब 10 महीने हो चुके हैं. ऐसे में फैंस के मन में लगातर यही सवाल उठ रहे थे कि वह कब मैदान पर वापसी करने वाले हैं. इसको लेकर एक बड़ा अपडेट भी आ गया है.
इस सीरीज में खेल सकते हैं पंत
इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत की जनवरी में होने वाली भारत-अफगानिस्तान सीरीज में वापसी हो सकती है, लेकिन इससे पहले उन्हें घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस पर काम करना होगा. फिलहाल ऋषभ पंत बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम अभी भी उनपर नजर बनाए हुए है. बता दें कि पंत ने आखिरी क्रिकेट मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
BCCI अधिकारी ने दिया अपडेट
एक BCCI अधिकारी ने पंत की मैदान पर वापसी को लेकर अपडेट देते हुए इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ‘अभी शुरुआती दिन हैं. यह अच्छी बात है कि वह नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पूरी तरह फिट होने में अभी कुछ और समय चाहिए. उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा और दोबारा से अपने कॉन्फिडेंस को पाना होगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है. लेकिन फिर भी, अभी यह पक्का नहीं है.’



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top