Sports

Rishabh Pant की रातों की नींद उड़ा रहा है ये घातक खिलाड़ी, करियर हो सकता है एक झटके में खत्म



नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इस वक्त कानपुर के ग्रीन पार्क मुकाबले में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने एक अच्छी पकड़ बना ली है. बता दें कि इस मैच में ऋद्धिमान साहा गले में दिक्कत के बाद कीपिंग के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह युवा बल्लेबाज श्रीकर भरत को जगह दी गई. भरत के टीम में आने से इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए एक खतरा भी पैदा हो गया है. 
भरत ने बढ़ाई साहा की टेंशन 
ऋद्धिमान साहा के लिए अपने 11 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अहम चीज उनकी शानदार विकेटकीपिंग रही है जो अब भी अच्छी है लेकिन रिप्लेसमेंट विकेटकीपर के तौर पर विकेटों के पीछे श्रीकर भरत की काबिलियत बंगाल के 37 साल के विकेटकीपर के लिए रातों की नींद गंवाने के लिये काफी है. इससे भी खराब बात साहा का गलत समय पर चोटिल होना भी उनके खिलाफ ही जा रहा है और साथ ही उनकी बल्लेबाजी भी ऋषभ पंत के भारतीय टेस्ट फॉर्मेट में आने के बाद खराब ही होती जा रही है.
पंत को भी खतरा
श्रीकर भगत ने जिस तरह से बिना डेब्यू के ही सभी की नजरों में अपनी एक जगह बनाई है उससे एक बात तो तय है कि अगले टेस्ट में उन्हें मौका जरूर दिया जाएगा. अगर कीपिंग की ही तरह ये खिलाड़ी बल्लेबाजी में भी कमाल कर देता है तो जरूर ही अपनी जगह टेस्ट टीम में पक्की कर सकता है. और अगर ऐसा होता है तो साहा के साथ-साथ इस फॉर्मेट में वो पंत के लिए भी खतरा हो सकते हैं. लेकिन देखना होगा कि अगले मैच में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. 
खतरे में साहा का करियर
शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से कुछ ही मिनट पहले साहा ने गर्दन में जकड़न की शिकायत की और दूसरे विकेटकीपर भरत को स्थानापन्न के तौर पर उतारा गया. पिच पर असमान उछाल था और भरत ने 85.3 ओवर के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और दो बहुत ही अलग तरीके से कैच लपके, साथ ही स्टंपिंग के चतुर रिफलेक्स भी दिखाए जो ज्यादा उछाल के कारण गलत भी हो सकते थे.
भरत का प्रदर्शन रहा है अच्छा
पिछले तीन वर्षों से भारत ए टीम का हिस्सा रहे 28 साल के भरत के प्रदर्शन के बारे में जब दिन के नायक अक्षर पटेल से पूछा तो उन्होंने कहा, ‘यह आसान नहीं है जब आप अंतिम 11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं हो, और फिर अचानक से आपको खेलने के लिए कह दिया जाए.’ उन्होंने कहा, ‘ऋद्धि भाई की गर्दन में जकड़न थी और वह (भरत) अभ्यास और वार्मअप कर रहा था और मैच शुरू होने से 10 मिनट पहले ही उसे मैच में खेलने के लिए कहा गया. यह इतना आसान नहीं है.’ पटेल ने कहा, ‘लेकिन जैसा कि आपने देखा, उसने कैसे गेंद संभाली और उसने कैसे कैच पलके और स्टंपिंग कीं. वह आने वाले दिनों में बेहतर ही होगा.’



Source link

You Missed

PM Modi hails GST reforms, slams Congress for ‘ignoring’ Northeast
Top StoriesSep 22, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी सुधारों की प्रशंसा की, कांग्रेस को ‘उत्तर-पूर्व को नजरअंदाज करने’ के लिए निंदा की।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की उस “लंबे समय से चली आ रही प्रवृत्ति” की आलोचना की जो कठिन विकास…

authorimg
Uttar PradeshSep 22, 2025

महराजगंज ग्राउंड रिपोर्ट: फिर टूटा महाव नाला! किसानों की मेहनत पर भ्रष्टाचार ने फेरा पानी… डूब गई फसलें

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में महाव नाला फिर से टूट गया है, जिससे किसानों…

Revanth Reddy Announces Bonus to Singareni Workers
Top StoriesSep 22, 2025

सिंगरेनी कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा रेवंत रेड्डी ने की है।

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सोमवार को घोषणा की कि सिंगरेनी कोलियरीज़ कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) के कर्मचारियों…

Scroll to Top