Sports

Rishabh Pant के लिए गुड न्यूज, साउथ अफ्रीका दौरा शुरू होने से पहले मिली ये बड़ी जिम्मेदारी



नई दिल्ली: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बना लिया है. वह फिलहाल टीम इंडिया के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वो सेलेक्टर्स की भी पहली पसंद हैं. पंत अभी भारतीय टीम के साथ अफ्रीके के दौरे पर हैं. इससे पहले उन्हें एक अहम जिम्मेदारी मिल चुकी है. आइए जानते हैं. 
ऋषभ पंत को मिली ये जिम्मेदारी 
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उत्तराखंड राज्य का ब्रांड एंबेसडर  (Brand Ambassador) बनाया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने खुद ट्वीट कर इस बात की घोषणा की है. पंत भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. धामी ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है, ‘भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन-स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘राज्य ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया है.’
 
भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एंबेसडर” नियुक्त किया है। @RishabhPant17 pic.twitter.com/7vVyoXUmwP
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 19, 2021
पंत ने जताया आभार 
ऋषभ पंत ने अपने ट्विटर अकाउंट से खुद मुंख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘ उत्तराखंड के लोगों के बीच खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए यहां का ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए शुक्रिया पुष्कर सिंह धामी सर, मैं लोगों के बीच यह संदेश देने के लिए पूरी कोशिश कूरूंगा और मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि आप देश को फिट बनाने के लिए ऐसे कदम उठा रहे हैं.’
 
Thank you @pushkardhami sir for giving me the opportunity to be the Brand Ambassador of promoting Sports and General Health among the people of Uttarakhand. I’ll do my best to spread this message and feeling happy that you are taking these steps towards a fitter India. https://t.co/xv17rs5bV0
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) December 19, 2021
पंत हैं धाकड़ बल्लेबाज 
ऋषभ पंत अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके एक हाथ से छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. वह अकेले अपने दम पर दिल्ली को आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में ले गए थे. उनकी तूफानी बल्लेबाजी के सभी कायल हैं. 
उत्तराखंड से पंत का है खास नाता
बता दें कि रिषभ पंत वैसे तो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं, लेकिन वह मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं. वह रुड़की के रहने वाले हैं. उन्होंने दिल्ली में क्रिकेट कोचिंग ली. इसके बाद में यहीं की रणजी टीम से क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया. रिषभ टीम इंडिया की तरफ से अब तक 25 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 42 पारियों में 1549 रन बनाए हैं. इस दौरान  उन्होंने टेस्ट में 3 शतक और 7 अर्धशतक मारे हैं. फिलहाल पंत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है.




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 15, 2025

डेढ़ महीने से लापता थी रिटायर्ड दरोगा की बेटी, यमुना किनारे मिला कंकाल.. दिल दहला देगी ऑनर किलिंग की यह कहानी

Last Updated:December 15, 2025, 06:52 ISTEtawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ…

authorimg
Uttar PradeshDec 15, 2025

यूपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, अगले 24 घंटे में बढ़ने वाला है सर्दी का सितम, तापमान में आएगी भारी गिरावट

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोहरे ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटे में प्रदेश…

Scroll to Top