Sports

Rishabh Pant का करियर खत्म कर देंगे ये 3 विकेटकीपर! विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर



Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों अपने खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में ऋषभ पंत का बेहद घटिया प्रदर्शन देखने को मिला. ऋषभ पंत इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन बल्ले से उनका प्रदर्शन बेहद घटिया रहा है. 
Rishabh Pant पर लटकी तलवार! 
पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में ऋषभ पंत ने केवल 58 रन ही बनाए. ऋषभ पंत ने इस तरह खराब प्रदर्शन की सारी हदें पार कर दीं, जिसने उनके विकल्प के बारे में टीम मैनेजमेंट को सोचने के लिए मजबूर कर दिया. ऋषभ पंत ने इस टी20 सीरीज के 5 मैचों में 29, 5, 6, 17 और 1 रन के स्कोर बनाए हैं. ऋषभ पंत के इस खराब प्रदर्शन के बाद टी20 और वनडे टीम में उनकी जगह पर तलवार लटक रही है. फिलहाल टी20 और वनडे टीम में ऋषभ पंत की जगह 3 विकेटकीपर ले सकते हैं.
1. केएल राहुल
केएल राहुल को अगर टी20 और वनडे टीम में बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जाए, तो टीम इंडिया को जबर्दस्त फायदा होगा. राहुल अगर टी20 और वनडे टीम में विकेटकीपिंग करते हैं, तो ऋषभ पंत की जगह किसी एक्स्ट्रा ऑलराउंडर को मौका दिया जा सकता है, जो टीम इंडिया को और भी ज्यादा बैलेंस देगा. इससे पहले भी केएल राहुल टी20 और वनडे मैचों में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग में कमाल कर चुके हैं. केएल राहुल अगर टी20 और वनडे टीम में विकेटकीपर के तौर पर जम गए तो ऋषभ पंत की छुट्टी तय है.
टीम इंडिया में राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर काफी कामयाबी मिली, जिससे उन्हें आईपीएल में लखनऊ टीम का कप्तान बनने का मौका मिला. टीम इंडिया में केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रखने का फॉर्मूला सफल होने के बाद ऋषभ पंत के लिए टी20 और वनडे की राह मुश्किल हो सकती है. ऋषभ पंत को टीम मैनेजमेंट ने लगातार मौके दिए, लेकिन पंत ने विकेटकीपिंग और बैटिंग में बेहद खराब प्रदर्शन किया.  
2. ईशान किशन
बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को ऋषभ पंत से भी बेहद खतरनाक माना जाता है. ऋषभ पंत के इस खराब प्रदर्शन के बाद टी20 और वनडे टीम में उनकी जगह पर तलवार लटक रही है. भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन मौजूद हैं. IPL में बड़ा नाम रखने वाले इस बल्लेबाज ने कई मैच विनिंग पारियां खेलीं हैं. ईशान किशन ने 75 IPL मैचों में 1870 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 12 अर्धशतक भी जमाए हैं. ईशान ने टीम इंडिया के लिए अब तक 3 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इससे पहले उन्होंने 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 2805 रन बनाए हैं. इस दौरान ईशान के बल्ले से 5 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 80 मैचों में 2637 रन बनाए हैं. इसमें ईशान ने 4 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. 
3. संजू सैमसन 
संजू सैमसन एक बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं. काफी युवा होने के बाद भी वो अबतक आईपीएल में 3 शतक ठोक चुके हैं. लेकिन जिस तरह से पंत फॉर्म में चल रहे हैं कई बार सैमसन को नजरअंदाज कर दिया जाता है. सैमसन ने भारत के लिए अबतक 13 टी20  इंटरनेशनल मैच खेले हैं, और एक वनडे मैच खेला है. लेकिन अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए हैं. अगर संजू सैमसन को ऋषभ पंत जितने मौके दिए जाते हैं, तो वह उनसे भी घातक विकेटकीपर बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. 



Source link

You Missed

ICAR gags scientists after row over performance of two new GE rice varieties
Top StoriesNov 23, 2025

भारतीय कृषि अनुसंधान council (ICAR) ने वैज्ञानिकों को चुप कराया है जिन्होंने दो नए जीन-मॉडिफाइड चावल किस्मों की प्रदर्शन पर विवाद किया था।

नई दिल्ली: भारतीय कृषि अनुसंधान council (ICAR) ने जीन एडिटेड (GE) चावल किस्मों से संबंधित हाल ही में…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

अयोध्या समाचार: ध्वजा रोहण के बाद अब रामनगरी भरेगी आर्थिक उड़ान, यूपी की अर्थव्यवस्था में आएगा बड़ा उछाल

अयोध्या की वैश्विक पहचान और मजबूत होगी 25 नवंबर को राम मंदिर ध्वजारोहण से अयोध्या: राम नगरी में…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

सर्दियों में इस आसान तरीके से बनाएं लहसुन का अचार, नहीं होगा खराब, हर कोई पूछेगा रेसिपी – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय खाने में अचार सिर्फ स्वाद बढ़ाने का काम नहीं करता, बल्कि यह खाने को खास और यादगार…

Scroll to Top