Sports

Rishabh Pant injury has connection with Ravindra Jadeja Mumbai shifted ligament injury | Rishabh Pant: पंत की चोट का रवींद्र जडेजा से है बड़ा कनेक्शन, इस वजह से मुंबई किया गया शिफ्ट



Rishabh Pant Accident: बीते हफ्ते सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. एक्सीडेंट में पंत का लिगामेंट फट गया था, जिससे उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी. इसी वजह से उन्हें देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया गया है. मुंबई में पंत के घुटने और टखने के लिगामेंट की चोट के लिए व्यापक उपचार होगा. लेकिन अब इसका रवींद्र जडेजा से भी कनेक्शन सामने आया है. 
रवींद्र जडेजा से जुड़ा कनेक्शन 
पिछले साल एशिया कप 2022 के दौरान भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के घुटने में भी चोट लग थी. इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी और वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा नहीं ले पाए थे. पंत की चोट भी वैसी ही है और उन्हें ठीक होने में 6 से 8 महीने लग सकते हैं. इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. 
पंत की चोट जडेजा जैसी
बीसीसीआई अधिकारी ने पंत की चोट को लेकर इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हर खिलाड़ी का शरीर अलग होता है. लेकिन पंत की रिपोर्ट को देखते हुए, हमारे डॉक्टरों का कहना है कि लिगामेंट की चोट जडेजा की तरह है. देहरादून से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमें बताया गया कि पंत को जल्द से जल्द सर्जरी की जरूरत होगी. हमारा टारगेट है कि पंत की चोट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक ठीक हो जाए.’
पंत का हुआ था भयानक एक्सीडेंट 
BCCI सचिव जय शाह ने कहा, ‘बोर्ड ऋषभ की उबरने की प्रक्रिया में सहायता और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उसे हर संभव सहायता प्रदान करेगा.’ 25 साल के पंत 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली से रुड़की अपनी मां से मिलने जा रहे थे. तब उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पंत को कार से निकाला और अस्पताल पहुंचाया. पंत के कार से निकलते ही उसमें पूरी तरह से आग लग गई. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

India to host 60th DGP-IGP conference in Raipur with focus on eliminating naxal threat
Top StoriesNov 9, 2025

भारत रायपुर में 60वें डीजीपी आइजीपी सम्मेलन का आयोजन करेगा, जिसका मुख्य ध्यान नक्सल खतरे को समाप्त करने पर होगा

लेफ्ट-विंग एक्सट्रीमिज्म (एलडब्ल्यूई) की पूर्ण निष्कासन को पूरा करना एक राष्ट्रीय प्राथमिकता है, जिसे गृह मंत्रालय ने 31…

Two Christians denied burial ground in their native village in Chhattisgarh
Top StoriesNov 9, 2025

चत्तीसगढ़ में अपने मूल गाँव में दो ईसाई लोगों को अंतिम संस्कार के लिए जमीन देने से इनकार किया गया

अवाम का सच की रिपोर्ट: छत्तीसगढ़ में ईसाई परिवारों को अपने गांव में अंतिम संस्कार करने की अनुमति…

Scroll to Top