Rishabh Pant in IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत की तगड़ी बोली लगी है. वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. लखनऊ सुपर किंग्स ने उन्हें 27 करोड़ में खरीद लिया है. इसी ऑक्शन में कुछ ही मिनट पहले उन्होंने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कुछ मिनट पहले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये सब कैसे हुआ आइए जान लेते हैं.
कैसे लगी इतनी तगड़ी बोलीअसल में यह बात सही है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. कुछ मिनट पहले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनका रिकॉर्ड जल्द ही टूट गया. पंत के लिए लखनऊ की टीम शुरू से ही एग्रेसिव रही. उसने ही पहली बोली लगाई थी.
आरटीएम कार्ड नीचे कर लिया..लखनऊ को आरसीबी ने टक्कर दी, लेकिन उसने 11 करोड़ रुपये के बाद अपना नाम हटा लिया. यहां से लखनऊ को मुकाबला देने के लिए सनराइजर्स ने बोली लगाई. सनराइजर्स ने 20.50 करोड़ रुपये की बोली के बाद खुद को अलग किया तो ऐसा लगा कि लखनऊ की टीम 20.75 करोड़ में पंत को खरीद लेगी. यहां से दिल्ली ने आरटीएम का इस्तेमाल कर दिया. ऐसे में लखनऊ को एक और बोली लगानी थी. उसने 27 करोड़ की बोली लगाकर सबको चौंका दिया. दिल्ली ने अपना आरटीएम कार्ड नीचे कर लिया और पंत लखनऊ की टीम में चले गए.
आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज अगले साल मार्च के मध्य में होगा. सीजन के खिलाड़ियों की नीलामी रविवार को सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू हो गई है. दो दिनों तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है. 10 टीमों ने रिटेंशन नियमों के तहत 46 प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है.
Lionel Messi: Greatest artist on and off the field
The has never played any competitive match in this part of the world except for one friendly against…

