Sports

Rishabh Pant hits Test century on English Soil while MS Dhoni fail to hit single Hundred on England Tour | Rishabh Pant के नाम है ऐसा रिकॉर्ड, जो कभी MS Dhoni नहीं कर सके अपने नाम



नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishab Pant) को अक्सर एमएस धोनी (MS Dhoni) का फ्यूचर कहा जाता रहा. कई बार पंत ने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित भी किया है. अब ये युवा टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुका है.
धोनी को पीछे छोड़ चुके हैं पंत
क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की जगह कोई नहीं ले सकता, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया को उस ऊंचाई पर पहुंचाया है जिसकी ख्वाब हर किसी ने देखा था, लेकिन मंजिल तक माही ने पहुंचाया. इसके बावजूद ऋषभ पंत (Rishab Pant) एक मामले में अपने सीनियर धोनी को पीछे छोड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- South Africa Tour: रुकने का नाम नहीं ले रहा ये तूफानी बल्लेबाज, टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोंका
इंग्लैंड में दिखा पंत का करिश्मा
विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) साल 2018 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैंड के दौरे (England Tour) पर गई थी. तब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने वो करिश्मा कर दिखाया जो एमएस धोनी (MS Dhoni) भी नहीं कर पाए. 

इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट शतक
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2018 के दौरान आखिरी टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishab Pant) शतक लगाकर ये साबित कर दिया था कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं. ये मैच केनिंग्टन ओवल में खेला गया था और इस टेस्ट की चौथी पारी में ऋषभ पंत ने 146 गेंदों पर शानदार 114 रन बनाए.
 

धोनी नहीं लगा पाए इंग्लैंड में टेस्ट सेंचुरी
दूसरी तरफ ऋषभ पंत (Rishab Pant) के सीनियर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इंग्लैंड की धरती पर एक भी शतक नहीं लगाया है. माही ने साल 2007, 2011 और 2014 में इंग्लैंड का दौरा किया था, इस दौरान खेले गए 12 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 8 अर्धशतक लगाए थे. इंग्लिश सरजमीं पर उनका सबसे बेहतरीन स्कोर 92 रन का रहा.



Source link

You Missed

SC slaps Rs 5 lakh fine on Delhi PWD for engaging manual sewer cleaners, including minor, outside its premises
Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Scroll to Top