Sports

rishabh pant hit fastest 50 six in test cricket and completed 4000 international run ind vs ban 1st test | Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने बनाए डबल रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय; सिर्फ रोहित से हुए पीछे



India vs Bangladesh 1st Test: भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. चेतेश्वर पुजारा ने 90 रनों की पारी खेली. वहीं, ऋषभ पंत ने 46 रन बनाए. अपनी इस छोटी पारी की वजह से पंत मैच में दो बड़े रिकॉर्ड बना दिए और कई दिग्गज क्रिकेटर्स को पीछे छोड़ दिया. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
पंत ने खेली शानदार पारी 
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत शानदार लय में नजर आए. वह अच्छे टच में दिख रहे थे. उन्होंने मैच में 45 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 लंबे छक्के शामिल थे. लेकिन सिर्फ 4 रनों से वह अपने अर्धशतक से चूक गए. मैच में दो छक्के लगाते ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उन्होंने 54 पारियों में ये कारनामा किया है. जबकि रोहित शर्मा ने 51 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी. धोनी को टेस्ट क्रिकेट में 50 लगाने के लिए 92 पारियां खेलनी पड़ी थीं. 
पूरे किए 4000 रन 
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ 46 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं. पंत ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 32 टेस्ट मैचों की 54 पारियों में 43.38 की औसत से 2169 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक निकले हैं. वहीं, 30 वनडे मैचों में 865 रन बनाए हैं और 66 टी20 मैचों में 987 रन जड़े हैं. वह विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. 
बल्लेबाजों ने दिखाया दम 
पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. चेतेश्वर पुजारा ने 90 रनों की पारी खेली. वहीं, श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नॉट आउट हैं. इन दोनों ही वजह से ही पहले दिन भारत ने 6 विकेट खोकर 278 रन बनाए. वहीं, पंत ने 46 रनों का योगदान दिया. सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top