Rishabh Pant Injured: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है. दरअसल, विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. उनकी जगह ध्रुव जुरेल को ग्लव्स की जिम्मेदारी संभालने के लिए मैदान में बुलाया गया. पारी के 34वें ओवर के दौरान ऐसा हुआ.
ऋषभ पंत को लगी चोट
लॉर्ड्स में जारी भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के पहले दिन के दूसरे ही सेशन में भारतीय टीम और फैंस को तब तगड़ा झटका लगा, जब विकेटकीपिंग कर रहे ऋषभ पंत अचानक मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम की ओर रवाना होने लगे. दरअसल, पारी के 34वें ओवर में एक गेंद ऋषभ पंत के बाएं हाथ की उंगलियों में लगी, जिसके बाद वह दर्द से कराह उठे. मैदान पर फिजियो को बुलाया गया, जिनके ट्रीटमेंट के बाद भी पंत सहज नहीं दिखे. वह काफी दर्द में थे. पंत इतनी दिक्कत में थे कि ओवर खत्म होते ही मैदान से बाहर चले गए. उनकी जगह ध्रुव जुरेल को सब्टीट्यूट कीपर के तौर पर मैदान पर बुलाया गया.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 10, 2025