Rishabh Pant Stumping Video: इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स और शिखर धवन की पंजाब किंग्स का आमना-सामना हुआ, जिसमें आखिरी ओवर में पंजाब की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. भले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन ऋषभ पंत के इस मैच में चर्चे जमकर रहे. हों भी क्यों न, करीब 15 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए गजब की स्टम्पिंग से सबके होश उड़ा दिए. उनका इस शानदार स्टम्पिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पंत की शानदार स्टम्पिंगपंजाब किंग्स की बल्लेबाजी के 12वें ओवर में ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से शदनार स्टम्पिंग करते हुए बल्लेबाज के होश उड़ा दिए. दरअसल, यह ओवर कुलदीप यादव फेंक रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद पर पंजाब के बल्लेबाज जितेश शर्मा ने आगे बढ़कर रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद का बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ. जब तक बल्लेबाज क्रीज में पहुंच पाता, तब तक ऋषभ पंत अपना काम कर चुके थे. पंत ने पलक झपकते ही स्टम्पिंग कर दी और जितेश शर्मा को पवेलियन लौटना पड़ा. इसका वीडियो भी IPL ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024

SC seeks responses of Centre, NTCA on PIL alleging organised tiger poaching, illegal wildlife racket
NEW DELHI: The Supreme Court on Wednesday sought responses from the Centre, the National Tiger Conservation Authority (NTCA)…