Sports

Rishabh Pant dream of becoming Team India Future Captain Shattered as KL Rahul Jasprit Bumrah got chance | सेलेक्टर्स ने दिखाया इस क्रिकेटर का ठेंगा, टीम इंडिया की कप्तानी का सपना हुआ चकनाचूर



नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज के टीम इंडिया का ऐलान किया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) को 50 ओवर्स के फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है. इसके साथ ही एक यंग प्लेयर को तगड़ा झटका लगा है जिसे फ्यूचर में कैप्टन बनने की उम्मीद थी.
चोट से परेशान हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी हैमस्ट्रिंग की चोट (Hamstring Injury) से उबर नहीं पाए हैं और फिलहाल बेंगलुरु (Bengaluru) के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academ) में रिहैबिलिटेशन प्रोसेस (Rehabilitation Process) से गुजर रहे हैं.

उपकप्तान के नाम ने किया हैरान
ये बात पहले से तय थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) को उनकी जगह भारतीय वनडे टीम की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, लेकिन उपकप्तान का नाम आने से हर कोई हैरान रह गया. 

ऋषभ पंत को लगा तगड़ा झटका
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है. क्रिकेट एक्सपर्ट मान रहे थे कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वाइस कैप्टन बनाया जाएगा लेकिन सेलेक्टर्स ने इस युवा क्रिकेटर का ख्वाब चकनाचूर कर दिया. 

पंत क्यों नहीं बने वाइस कैप्टन?
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के मुकाबले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) काफी सीनियर हैं और टीम में उनका परफॉर्मेंस भी इस विकेटकीपर-बल्लेबाज के मुकाबले कंसिस्टेंस है. केएल राहुल (KL Rahul) के बाद टीम मैनेजमेंट बुमराह को फ्यूचर कैप्टन के तौर पर तैयार करना चाहती है, ऐसे में पंत को कप्तानी के लिए अभी और इंतजार करना होगा.
ऋषभ पंत के पास अब भी मौका
इस बात में कोई शक नहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते हैं, उन्होंने अपनी कैप्टनसी में दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचाया था, लेकिन टीम इंडिया में उनकी परफॉर्मेंस कंसिस्टेंस नहीं रही है, शायद इस वजह से मैनेजमेंट उन्हें सुधार का मौका देना चाहती है. 

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: 
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) ), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.  
 
TEAM : KL Rahul (Capt), Shikhar Dhawan, Ruturaj Gaekwad, Virat Kohli, Surya Kumar Yadav, Shreyas Iyer, Venkatesh Iyer, Rishabh Pant (wk), Ishan Kishan (wk), Y Chahal, R Ashwin, W Sundar, J Bumrah (VC), Bhuvneshwar Kumar,Deepak Chahar, Prasidh Krishna, Shardul Thakur, Mohd. Siraj
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
भारत vs दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – बोलैंड पार्क, पार्ल – 19 जनवरीदूसरा वनडे – बोलैंड पार्क, पार्ल – 21 जनवरीतीसरा वनडे – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 23 जनवरी



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top